अस्पताल से छुट्टी मिलते ही बढ़ी सैफ अली खान के घर की सुरक्षा, नेट से पैक किया गया डक्ट एरिया
January 21, 2025 | by Deshvidesh News

अभिनेता सैफ अली खान को उनके घर पर हुए हमले में काफी चोट आई है. इसके बाद उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके साथ फ्लोर डक्ट को जाली (नेट) से पैक कर दिया गया है. अभिनेता को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जिस बिल्डिंग में सैफ अली खान और करीना कपूर अपने बच्चों जेह और तैमूर के साथ रहते हैं, उसकी 12वीं मंजिल पर सभी एसी डक्ट एरिया को जालीदार स्क्रीन से सील कर दिया गया है.
अभिनेता सैफ अली को मंगलवार को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. डॉक्टरों ने उन्हें सुझाव दिया है कि उन्हें पूरी तरह से ठीक होने के लिए कुछ और दिन आराम करने की जरूरत है. इससे पहले, अभिनेता सैफ अली खान के घर मंगलवार की सुबह पहुंची पुलिस ने पूरे क्राइम सीन को रीक्रिएट किया. अभिनेता पर हुए हमले की जांच कर रही मुंबई पुलिस आरोपी शहजाद को भी साथ लेकर आई थी, ताकि पूरे क्राइम सीन को समझा जा सके.
पुलिस ने आरोपी से यह जाना कि आखिर उसने कैसे सैफ पर हमला किया था. क्राइम सीन रीक्रिएट करते समय आरोपी ने भी पुलिस को सब कुछ बताया कि वह कैसे सैफ के घर में घुसा था. इससे पुलिस को आगे की जांच करने में मदद मिलेगी. इससे पहले, फॉरेंसिक विभाग की टीम ने अभिनेता के घर पर पहुंचकर साक्ष्यों को एकत्रित किया था. इसके अलावा, पुलिस ने सैफ के घर में काम करने वाली दो घरेलू सहायिकाओं को भी हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की थी, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया. पुलिस अब तक इस मामले में कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है. वहीं, पुलिस जांच में यह सामने आया है कि सैफ पर हमला करने वाला आरोपी बांग्लादेशी है.
पुलिस ने अभिनेता सैफ पर हमला करने वाले शख्स मोहम्मद शहजाद को 17 जनवरी को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. बता दें कि अभिनेता के घर पर चोरी से घुसने वाले शख्स ने सैफ पर चाकू से वार किए थे. इसके बाद घायल अवस्था में सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी सर्जरी हुई. उनकी सर्जरी सफल रही.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
महाकुंभ में वायरल IIT बाबा ‘अभय सिंह की कहानी: मुस्कुराते चेहरे के पीछे का वह दर्द जो हर मां-बाप के लिए सबक है
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
डायबिटीज के इलाज में फायदेमंद हो सकता है माइटोकॉन्ड्रिया, रिसर्च में हुआ खुलासा
February 9, 2025 | by Deshvidesh News
सुष्मिता सेन की तरह ही बेहद खूबसूरत हैं उनकी बेटियां, ट्रेडिशनल आउटफिट में सादगी देख फिदा हुए फैंस
February 28, 2025 | by Deshvidesh News