Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

मध्य प्रदेश में नाश्ता, बिहार में लंच और असम में डिनर… एक ही दिन में पीएम मोदी ने तीन प्रदेशों का किया दौरा 

February 25, 2025 | by Deshvidesh News

मध्य प्रदेश में नाश्ता, बिहार में लंच और असम में डिनर… एक ही दिन में पीएम मोदी ने तीन प्रदेशों का किया दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लगातार देश सेवा में लगे रहते हैं. एक बार फिर ऐसा ही नजारा देखने को मिला है. पीएम मोदी ने देश के विकास कार्यों को गति देने के लिए सोमवार को एक ही दिन में तीन राज्‍यों का दौरा किया. पीएम मोदी के काम करने की गति को पार करना आसान नहीं है. उनकी ऊर्जा और देश के विकास का संकल्‍प ऐसा है कि उन्‍होंने एक ही दिन में मध्य प्रदेश, बिहार और असम में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और अपने कार्यों के माध्यम से देश के विकास में अहम योगदान दिया. यदि पीएम मोदी के दौरे के बारे में बात की जाए तो इसे कुछ यूं कहा जा सकता है कि पीएम मोदी ने सुबह का नाश्‍ता मध्‍य प्रदेश में तो दोपहर का भोजन बिहार और डिनर असम में किया. 

Latest and Breaking News on NDTV

मध्य प्रदेश में इन्वेस्टमेंट समिट का किया शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दौरे के दौरान मध्य प्रदेश में इन्वेस्टमेंट समिट का शुभारंभ किया, जिससे राज्य में निवेश के नए द्वार खुलने की संभावना बनी है. इस समिट के जरिए मध्य प्रदेश में औद्योगिक और व्यापारिक विकास को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा. इससे प्रदेश के विकास के साथ-साथ वहां के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे. 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बीते दो दशकों में राज्य ने परिवर्तन का दौर देखा है. सड़कों का नेटवर्क बढ़ा है, रेल लाइन का विद्युतीकरण हुआ है, बिजली सरप्लस राज्य होने से निवेशकों का यहां रुझान बढ़ा है. मध्य प्रदेश जनसंख्या के हिसाब से भारत का पांचवां बड़ा राज्य है. साथ ही कहा कि मध्य प्रदेश कृषि के मामले में भारत के प्रमुख राज्यों में है. खनिज के हिसाब से भी मध्य प्रदेश देश के पांच प्रमुख राज्यों में से है. मध्य प्रदेश को जीवनदायिनी मां नर्मदा का आशीर्वाद भी प्राप्त रहा है. मध्य प्रदेश संभावनाओं से भरा हुआ है. बीते दो दशकों में मध्य प्रदेश में ट्रांसफॉर्मेशन का नया दौर देखा गया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

बिहार में किसान सम्मान निधि की किस्‍त की जारी

मध्य प्रदेश के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के भागलपुर से पीएम-किसान सम्मान निधि योजना की किस्‍त जारी की. इस योजना से लाखों किसान परिवारों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए उनके योगदान को सराहा. उन्होंने कहा कि किसानों की समृद्धि के बिना देश का विकास संभव नहीं है. 

पीएम मोदी ने कहा कि मखाना विकास बोर्ड बनाने का हमारा कदम इसकी खेती में जुटे बिहार के किसानों के लिए बेहद फायदेमंद होने वाला है. इससे मखाना के उत्पादन, प्रोसेसिंग, वैल्यू एडिशन और मार्केटिंग में बहुत मदद मिलने वाली है.  सुपरफूड मखाना हो या फिर भागलपुर का सिल्क, हमारा फोकस बिहार के ऐसे स्पेशल प्रोडक्ट्स को दुनियाभर के बाजारों तक पहुंचाने पर है. पीएम धन-धान्य योजना से ना केवल कृषि में पिछड़े क्षेत्रों में फसलों के उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि हमारे अन्नदाता भी और सशक्त होंगे. 
 

Latest and Breaking News on NDTV

असम पहुंचने पर पीएम मोदी का शानदार स्‍वागत

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी असम के गुवाहाटी पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने असम में चाय उद्योग के 200 साल पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की. इस अवसर पर चाय बागानों के मजदूरों और आदिवासियों ने पारंपरिक नृत्य का प्रदर्शन किया. पीएम मोदी ने इन कलाकारों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आपकी प्रस्तुति में चाय बागान की महक और सुंदरता है और चाय की खूबसूरती और महक को चायवाले से बेहतर कोई नहीं समझ सकता है. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp