बिहार: ट्रेन में तोड़फोड़ करना पड़ा भारी, रेलवे पुलिस ने 5 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार
February 15, 2025 | by Deshvidesh News

प्रयागराज जा रही ट्रेनों में यात्रा के दौरान तोड़फोड़ और रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में आरपीएफ ने सासाराम रेलवे स्टेशन से अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने एसी कोच के गेट और खिड़की के कांच तोड़ दिए थे. हाल ही के दिनों में ऐसी तस्वीरें सामने आई थी, जिसमें कुछ उपद्रवी यात्री तोड़फोड़ करते दिख रहे थे. हालांकि अब रेल प्रशासन सतर्क हो गया है. सासाराम रेलवे स्टेशन के आरपीएफ के निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल के अलावा जीआरपी तथा स्थानीय पुलिस की भी मदद ली जा रही है. साथ ही तोडफ़ोड़ करने वाले पांच उपद्रवी यात्रियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
रेल प्रशासन द्वारा रेलवे स्टेशन पर माइक से भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है. रेल यात्रियों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे लोग तीर्थ यात्रा में जा रहे हैं, तो शांति एवं संयम से यात्रा करें. प्रयागराज जाने के लिए लगातार ट्रेन चलाई जा रही है.
रेल संपत्ति का नुकसान पहुंचाने पर सख्त एक्शन
आरपीएफ के जवान रेलवे स्टेशन परिसर में आनेवाले यात्रियों से अनुरोध कर रहे हैं कि वो रेलवे संपत्ति को नुकसान न पहुंचाए. साथ ही यात्रा के दौरान एक-दूसरे को सहयोग करें. रेल संपत्ति का नुकसान करने वालों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा.
मधुबनी रेलवे स्टेशन में तोड़े थे कोच के शीशे
बता दें महाकुंभ को लेकर बिहार के सभी स्टेशनों पर भीड़ देखी जा रही है. हाल ही में महाकुंभ जानेवाले यात्रियों की भीड़ के कारण बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर कथित तौर पर ट्रेन में नहीं चढ़ पाने से आक्रोशित लोगों ने स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के वातानुकूलित (एसी) डिब्बे के शीशे तोड़ दिए थे. ये घटना 10 फरवरी शाम की थी.
ये भी पढ़ें-यूपी के प्रयागराज में बस और बोलेरो की खौफनाक टक्कर, 10 की मौत, 19 गंभीर रूप से घायल
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Bigg Boss 18 Finale Live Update: बिग बॉस 18 को विनर मिलने में बचे हैं कुछ घंटे, जानें फिनाले में क्या होगा खास
January 19, 2025 | by Deshvidesh News
शरीर में मांस से ज्यादा दिखने लगी हैं हड्डियां तो आज से ही चने के साथ खाना शुरू कर दें ये चीज, भर जाएगा पूरा शरीर
February 17, 2025 | by Deshvidesh News
CM योगी का डीप फेक वीडियो बनाने पर लखनऊ में दर्ज की गई FIR
February 13, 2025 | by Deshvidesh News