RPSC RAS आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 के नतीजे घोषित, पास उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए पात्र, डायरेक्ट लिंक
February 24, 2025 | by Deshvidesh News

RPSC RAS Prelims Final Result 2024 Declared: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2024 के प्रारंभिक परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 दी है, वे अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. आयोग ने क्वालिफायड और नॉन क्वालिफायड दोनों उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड जारी किए हैं. उम्मीदवार अपने रोल नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करके मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग ने आरपीएससी आरएएस रिजल्ट 2024 के साथ अंक और फाइनल आंसर-की भी जारी की है.
RPSC RAS Prelims Final Result 2024 Declared: डायरेक्ट लिंक

आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों अब चयन प्रक्रिया के अगले चरण की तैयारी करेंगे, जिसमें मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल है. आयोग जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मुख्य परीक्षा की तिथियों की घोषणा करेगा.
SSC CGL 2024 परीक्षा को लेकर एक बड़ी घोषणा, आयोग ने 18174 रिक्तियां बढ़ाई, लेटेस्ट अपडेट
आरपीएससी आरएएस भर्ती 2024 का लक्ष्य 905 पदों को भरना है. आयोग द्वारा आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी को किया गया था, जिसके नतीजे आज घोषित किए गए हैं.
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, आरपीएससी आरएएस रिक्तियों को 733 पदों से बढ़ाकर 1096 पद कर दिया गया है. चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल है.
आरपीएससी आरएएस स्कोरकार्ड 2024 | How to Download RPSC RAS Scorecard 2025?
आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर ‘न्यू आइकन 24/02/2025 राजस्थान राज्य एवं उप सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (प्री) – 2024’ पर क्लिक करें.
एक नई विंडो खुलेगी, जहां आपको लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा.
ऐसा करने के साथ ही आपके मार्क्स स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे.
अब यहां से अपने रिजल्ट की जांच करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल कर रख लें.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
एनिमल से डबल-ट्रिपल एक्शन और स्वैग के साथ बड़े पर आएंगे ‘श्रीराम’, धूम-4 में मिला लीड रोल
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
बालों की लंबाई बढ़ाने ही नहीं, डैंड्रफ से भी छुटकारा दिलाने में मददगार हैं ये हर पत्ते
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
महंगे फेशियल से ज्यादा असरदार हैं घर की ये 6 चीजें, चेहरे पर लगाते ही आ जाता है निखार
February 28, 2025 | by Deshvidesh News