Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

एनिमल से डबल-ट्रिपल एक्शन और स्वैग के साथ बड़े पर आएंगे ‘श्रीराम’, धूम-4 में मिला लीड रोल 

January 13, 2025 | by Deshvidesh News

एनिमल से डबल-ट्रिपल एक्शन और स्वैग के साथ बड़े पर आएंगे ‘श्रीराम’, धूम-4 में मिला लीड रोल

रणबीर कपूर 2025 और 2026 में कई हाई-प्रोफाइल फिल्मों के साथ आने वाले समय में भरपूर एंटरटेनमेंट करने को तैयार हैं. एक्टर फिलहाल अपने मेन प्रोजेक्ट्स की शूटिंग में बिजी हैं. पीरियड फिल्म रामायण, लव एंड वॉर और एक्शन से भरपूर एनिमल पार्क उनकी एक्साइटिंग लिस्ट में शामिल हैं और अब उनका नाम एक हिट फ्रेंचाइजी से जुड़ रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर धूम-4 का हिस्सा हो सकते हैं. ये फिल्म रणबीर कपूर के लिए गेम चेंजर होने का दम रखती है.

बताया जा रहा है कि इस फिल्म में अपने किरदार के लिए रणबीर काफी ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरेंगे. फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट एक और अपडेट ने बढ़ा दी है. सुनने में आया है कि धूम-4 में दो लीड एक्ट्रेसेज होंगी. इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म से जुड़े करीबी सोर्स ने बताया कि मेकर्स अगले साल अप्रैल में इस मचअवेटेड एक्शन फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.

यश राज फिल्म्स बैनर तले आ रही धूम फ्रैंचाइजी अपनी अगली किश्त धूम 4 के लिए कमर कस रही है. बता दें कि उनकी पिछली फिल्म धूम 3, दुनिया भर में 557 करोड़ रुपये की कमाई करके एक बड़ी हिट रही थी, साथ ही धूम 2 और धूम ने फ्रैंचाइजी की पोजीशन को भारतीय सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म फ्रैंचाइजी के तौर पर मजबूत किया. धूम 4 के अलावा, संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बन रही रणबीर की लव एंड वॉर में भी आलिया भट्ट और विक्की कौशल लीड रोल में हैं. रोमांटिक ड्रामा 20 मार्च, 2026 को एक ग्रैंड रिलीज के लिए तैयार है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp