अचानक धू-धूकर जलने लगी सड़क किनारे खड़ी दो बस, आग लगी या लगाई गई? जवाब तलाश रही पुलिस
February 23, 2025 | by Deshvidesh News

बिहार के मुजफ्फरपुर में शनिवार की देर रात सड़क किनारे खड़ी दो यात्री बसों में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते दोनों बसें धू-धू कर जलने लगीं. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि सड़क से गुजरने वाले वाहनों को दूसरे रास्ते से निकाला गया.
पुलिस ने बताया कि इन बसों में कोई यात्री मौजूद नहीं थे. गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है. पुलिस इस केस पर गहनता से जांच कर रही है.

यह घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही और मझौलिया चौक के एमपीएस स्थित साइंस कॉलेज के सामने हुई. जहां महादेव कंपनी की दो बसें सर्विस लेन में खड़ी थीं. अचानक उनमें आग लग गई.

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और हालात को संभाला. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात बताई जा रही है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. बता दें पहले भी उसी जगह एक बस में आग लगी थी और वह बस भी पूरी तरह जल गई थी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
चीन-हांगकांग से कनेक्शन! 1858 करोड़ रुपये के क्रिप्टो लेनदेन केस में जसप्रीत सिंह बग्गा गिरफ्तार
January 17, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ में यूपी पुलिस के निशाने पर ड्रोनबाज, 9 ड्रोन मार गिराए
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
मां बीमार, नौकरी चली गई, पैसे नहीं… सैफ के हमलावर ने पुलिस को और क्या-क्या बताया
January 22, 2025 | by Deshvidesh News