Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

संडे के सुकून पर आनंद महिंद्रा का पोस्ट वायरल, L&T के चेयरमैन को हो सकती है चुभन 

February 3, 2025 | by Deshvidesh News

संडे के सुकून पर आनंद महिंद्रा का पोस्ट वायरल, L&T के चेयरमैन को हो सकती है चुभन

Man with Elephant: संडे का सुकून भला किसे नहीं चाहिए. हफ्तेभर काम करने के बाद संडे का दिन रेस्ट का दिन होता है, ताकि अगले हफ्ते फिर से काम किया जा सके. लोगों के आराम फरमाने का तरीका अलग-अलग होता है, लेकिन इन्फोसिस और लार्सन एंड ट्रूबो कंपनी के मालिक कर्मचारियों के वीक ऑफ खिलाफ है तो, वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ने अपने इस पोस्ट से इन दोनों दिग्गजों को कहीं ना कहीं अप्रत्यक्ष तौर पर घेरा है. आनंद महिंद्रा ने एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है कि अगर इस तस्वीर को इन्फोसिस के फाउंडर एन आर नारायण मूर्ति और लार्सन एंड ट्रूबो के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन देख लें तो उन्हें अंदर ही अंदर चुभन हो सकती है.

आनंद महिंद्रा का पोस्ट वायरल (Anand Mahindra Mand And Elephant Post)

दरअसल, आनंद महिंद्रा ने अपने लेटेस्ट एक्स पोस्ट में एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में एक शख्स अपने हाथी के साथ सो रहा है. टी-शर्ट और शॉट्स पहने यह शख्स अपने साथी हाथी की सूंड के पास चैन की नींद ले रहा है. इस तस्वीर को शेयर कर आनंद मंहिंद्रा ने लिखा है, रविवार बिताने का सबसे शानदार तरीका’. अब आनंद महिंद्रा का यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो रहा है. आनंद महिंद्रा ने यह पोस्ट बीती 2 फरवरी को शेयर किया था. इस पोस्ट पर अब तक 23 हजार लाइक्स, सवा तीन लाख व्यूज, 256 कमेंट्स और 1 हजार से ज्यादा बार रिपोस्ट किया जा चुका है. अब लोग इस तस्वीर पर क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं आइए जानते हैं.

यहां देखें पोस्ट

आनंद महिंद्रा के पोस्ट पर रिएक्शन ( Anand Mahindra Viral Post)

सुकून देने वाली इस तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा है, ‘बेस्ट प्लेस एवर’. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘एक बार ट्राय करना चाहिए सर’. तीसरे यूजर ने लिखा, ‘क्या बॉन्डिग हैं दोनों में’. चौथे यूजर ने लिखा, ‘सुकून भरी जिंदगी भागदौड़ से दूर’. वहीं, कई यूजर्स ने इसे अमेजिंग तो कइयों ने इसे ब्यूटीफुल बताया है. बता दें, आनंद महिंद्रा एक बिजनेसमैन होने के साथ-साथ अपने सोशल मीडिया पोस्ट से भी सुर्खियों में रहते हैं. वह हमेशा ही ऐसे सामाजिक सरोकार रखने वाले पोस्ट शेयर करते रहते हैं. 

ये भी पढ़ें:-ये है दुनिया का सबसे महंगा नमक

 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp