चीन में चमगादड़ से निकला कोरोना का नया वैरिएंट कितना खतरनाक? जानें इससे जुड़ी हर बात
February 23, 2025 | by Deshvidesh News

- चीन के वायरस वैज्ञानिकों की एक टीम ने चमगादड़ों में होनेवाले एक नए कोरोना वायरस का पता लगाया है, जिसके मनुष्यों में भी फैलने का खतरा है.
- इस अध्ययन का नेतृत्व ‘वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी’ (डब्ल्यूआईवी) के चीनी वायरस विज्ञानी शी झेंगली ने किया था. बता दें कि ऐसा दावा किया जाता है कि डब्ल्यूआईवी से ही कथित तौर पर कोविड-19 फैला था.
- वायरस HKU5-CoV-2 कोरोना वायरस का नया रूप है, जो पहली बार हांगकांग में जापानी पिपिस्ट्रेल चमगादड़ में पहचाना गया था.
- हांगकांग में स्थित ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की खबर के अनुसार, यह नया वायरस ‘मेरबेकोवायरस’ उपस्वरूपों से निकला है, जिसमें मध्य पूर्व श्वसन सिंड्रोम (मर्स) का कारण बनने वाला वायरस भी शामिल है.
- ‘सेल’ नामक पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन में शी की अध्यक्षता वाली टीम ने लिखा, ‘हमें HKU5-CoV-2 की एक अलग वंशावली (वंश 2, Genealogy) की पहचान की है, जो न केवल चमगादड़ और मनुष्यों बल्कि समान मूल के एक ही जेनेटिक गुणों वाले विभिन्न स्तनधारी पशुओं में भी फैल सकता है.”
- शोधकर्ताओं ने पाया कि जब वायरस को चमगादड़ के नमूनों से अलग किया गया तो पाया गया कि यह मानव कोशिकाओं के साथ-साथ कृत्रिम रूप से विकसित कोशिका या टिश्यू के छोटे-छोटे समूहों को भी संक्रमित कर सकता है.
- न्यूजवीक में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, यह नया वायरस इंसानों के एसीई2 रिसेप्टर से बेहतर तरीके से जुड़ने की क्षमता रखता है. प्रयोगशाला में किए गए परीक्षणों में यह वायरस इंसानों की कोशिकाओं और अंगों में संक्रमण फैलाने में सफल रहा, जिससे इसके खतरनाक होने की आशंका और बढ़ गई है.
- एचकेयू5- सीओवी-2 की खोज इस बात को और पुख्ता करती है कि चमगादड़ों में पाए जाने वाले कोरोनावायरस पर नजर रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि वे भविष्य में इंसानों के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं.
- फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि एचकेयू5-सीओवी-2 वायरस तुरंत कोई बड़ा खतरा पैदा करेगा या नहीं, लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि हमें सतर्क रहने और भविष्य में ऐसी महामारियों को रोकने के लिए तैयार रहने की जरूरत है.
- बता दें चीन लगातार इस दावे को नकारता रहा है कि कोविड-19 किसी प्रयोगशाला से लीक हुआ था, लेकिन वुहान वायरस संस्थान अभी भी जांच के दायरे में है. (भाषा इनपुट के साथ)
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
SSC GD Admit Card 2025: एसएससी जीडी एडमिट कार्ड आज हो सकता है जारी, कहां और कैसे करें चेक, लेटेस्ट अपडेट
January 31, 2025 | by Deshvidesh News
Global Oil Prices Surge as OPEC+ Announces Production Cuts
March 14, 2025 | by Deshvidesh News
संविधान की 75वीं वर्षगांठ : कर्तव्य पथ पर दुनिया देखेगी भारत की ताकत और विरासत, जानें परेड की पूरी टाइमिंग
January 26, 2025 | by Deshvidesh News