AAP मंत्री पंजाब में 20 महीने तक चलाया ‘अस्तित्वहीन’ विभाग; BJP ने घेरा
February 22, 2025 | by Deshvidesh News

पंजाब की ‘आप’ सरकार ने अपने लिए एक नई मुसीबत खड़ी कर ली है. मामला एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल से जुड़ा है. मंत्री करीब 20 महीने से एक ऐसे विभाग का नेतृत्व कर रहे थे, जो केवल कागजों पर ही था और जिसमें स्टाफ का आवंटन नहीं था. यह तथ्य शुक्रवार को मुख्य सचिव द्वारा जारी गजट अधिसूचना में सामने आया, जिसमें कहा गया कि धालीवाल को आवंटित प्रशासनिक सुधार विभाग अस्तित्व में ही नहीं है.
सिर्फ कागजों पर था विभाग
अब धालीवाल केवल एनआरआई मामलों के विभाग का प्रभार संभालेंगे. अधिसूचना में कहा गया है, “मंत्रियों के बीच विभागों के आवंटन के संबंध में पिछली पंजाब सरकार की अधिसूचना में आंशिक संशोधन करते हुए, धालीवाल को पहले आवंटित प्रशासनिक सुधार विभाग आज की तारीख में अस्तित्व में नहीं है.” अधिसूचना में कहा गया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेश पर धालीवाल के पोर्टफोलियो में संशोधन का निर्णय 7 फरवरी, 2025 से प्रभावी होगा.
विपक्ष के निशाने पर AAP
इससे पहले, धालीवाल के पास कृषि और किसान कल्याण विभाग था. मई 2023 में कैबिनेट फेरबदल में उन्हें प्रशासनिक सुधार विभाग दिया गया. सितंबर 2024 में एक और कैबिनेट फेरबदल में धालीवाल को “अस्तित्वहीन” विभाग दिया गया. विपक्षी भाजपा ने भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार की आलोचना की और इस फैसले को “केजरीवाल मॉडल” करार दिया.
बीजेपी ने क्या कुछ कहा
भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, “आप ने पंजाब में शासन को मजाक बना दिया है! आप मंत्री ने 20 महीने तक एक ऐसा विभाग चलाया जो कभी अस्तित्व में ही नहीं था! कल्पना कीजिए कि 20 महीने तक CM को यह भी नहीं पता था कि एक मंत्री ‘अस्तित्वहीन विभाग’ चला रहा है.” “आप पंजाब सरकार के संकट की कल्पना कर सकते हैं अगर उसे यह महसूस करने में लगभग 20 महीने लग गए कि उसके प्रमुख मंत्रियों में से एक को सौंपा गया विभाग वास्तव में कभी अस्तित्व में ही नहीं था.
भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को ढोंगी बताया. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, “आप पंजाब सरकार में संकट की कल्पना कर सकते हैं, यदि उन्हें यह समझने में 20 महीने लग गए कि उसके एक प्रमुख मंत्री को सौंपा गया विभाग वास्तव में अस्तित्व में ही नहीं था.”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
दूध की चाय बनाती है गैस? तो ऐसे बनाएं जादुई अदरक की रिफ्रेशिंग ड्रिंक, छोड़ दें मिल्क टी!
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
श्रीकृष्ण स्वामी मंदिर में मैकेनिकल हाथी की एंट्री, जानवरों की सुरक्षा के लिए PETA इंडिया और अनुष्का शंकर का बड़ा कदम
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
बंद पड़ा हैंडपंप पानी के साथ उगल रहा आग, देख लोगों के उड़े होश, वीडियो ने मचाया तहलका
January 21, 2025 | by Deshvidesh News