महाकुंभ ने देश दुनिया को उत्तर प्रदेश की क्षमता से वाकिफ कराया है… कुंभ के सफल आयोजन पर सीएम योगी
February 22, 2025 | by Deshvidesh News

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. इस बार के महाकुंभ ने कई बड़े रिकॉर्ड्स भी बनाए हैं. इनमें से सबसे बड़ा रिकॉर्ड है श्रद्धालुओं की संख्या का. 13 जनवरी से 22 फरवरी तक महाकुंभ में 60 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है. महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया है. सीएम योगी लखीमपुर खिरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए महाकुंभ को लेकर नकारात्मकता फैलाने को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं पर भी निशाना साधा है.
महाकुंभ को सीएम योगी ने बताया ऐतिहासिक
#WATCH | Lakhimpur Kheri, UP | Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath says, “Prayagraj Maha Kumbh is enough to understand the potential of Uttar Pradesh. Between 13 January and 22 February, more than 60 crore devotees have taken a holy dip in Triveni Sangam… The whole… pic.twitter.com/J8toWNgMAz
— ANI (@ANI) February 22, 2025
सीएम योगी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश की क्षमता क्या है इसका आकलन करना हो तो प्रयागराज में लगा महाकुंभ ही पर्याप्त है इसके लिए. 13 जनवरी से 22 फरवरी के बीच अकेले प्रयागराज में पवित्र संगम पर आकर 60 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है. ये उत्तर प्रदेश के सामर्थ्य को देश और दुनिया के सामने रखता है. जहां 60 करोड़ लोग किसी एक निश्चित समय सीमा के अंदर किसी एक स्थल पर एकत्र हो पाएंगे. ये केवल प्रयागराज में हो सकता है, उत्तर प्रदेश में हो सकता है. ये दुनिया भी महसूस कर रही है.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रयागराज में महाकुंभ दिव्य तरीके से आगे बढ़ रहा है. जिन लोगों को विकास अच्छा नहीं लगता, जिन लोगों को देश और प्रदेश का समार्थ्य अच्छा नहीं लगता वो लगातार नकारात्मक टिप्पणी करके बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन देश ने दिखा दिया है, सनातन धर्म के अनुयायियों ने दिखा दिया है कि अनुकुल परिस्थितियां होंगी तो अपनी विरासत को गौरव के साथ आगे बढ़ाने का काम करेंगे. प्रयागराज ने एक उदाहरण बनकर देश और दुनिया को एक आईना दिखाने का काम भी किया है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Amul ने गुजरात में दूध की घटाई कीमत, जानिए अब कितने रुपये में मिलेगा 1 लीटर का पैकेट
January 24, 2025 | by Deshvidesh News
खौफनाक! दिल्ली में सिलेंडर ब्लास्ट से उड़ी घर की दीवार, चपेट में आने से 1 महिला की मौत
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
भगवा रंग में रंग कर अपनी गर्लफ्रेंड डकोटा जॉनसन के साथ महाकुंभ पहुंचे कोल्डप्ले सिंगर क्रिस, वायरल हुआ VIDEO
January 28, 2025 | by Deshvidesh News