जया प्रदा का बेटा लुक्स के मामले में एक दम फिल्मी हीरो, मां के साथ महाकुंभ पहुंचा तो फैन्स ने लगाई तारीफों की झड़ी
February 10, 2025 | by Deshvidesh News

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन जारी है और इसमें श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ रही है. अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा ने रविवार को अपने बेटे संग त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाई. उन्होंने महाकुंभ मेले में पहुंचकर अपनी खुशी जाहिर की और केंद्र एवं राज्य सरकार की व्यवस्थाओं की सराहना की. जया प्रदा ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं. लाखों श्रद्धालु जिस भक्ति और श्रद्धा के साथ त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं, वह देखने लायक है.”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा, “सरकार ने जिस तरह से सभी भक्तों के लिए शानदार व्यवस्था की हैं, वह काबिल-ए-तारीफ है.”
महाकुंभ 2025 में सुरक्षा, सफाई, परिवहन और अन्य सुविधाओं को लेकर इस बार विशेष ध्यान दिया गया है. राज्य सरकार द्वारा जगह-जगह कैंप, स्वास्थ्य सुविधाएं, सुरक्षा बलों की तैनाती और ट्रैफिक प्रबंधन के इंतजाम किए गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो. महाकुंभ के आयोजन को लेकर देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज आ रहे हैं. इसमें फिल्मी सितारों की साथ ही राजनीति से जुड़े लोगों की भी बड़ी संख्या है.
बेटे सम्राट के साथ आईं नजर
जया प्रयागराज अपने बेटे सम्राट के साथ पहुंची थीं. यहां उन्होंने साथ में संगम में पवित्र डुबकी लगाई. संतों का आशीर्वाद लिया. जया के बेटे को देख उनके फैन्स काफी हैरान थे क्योंकि सम्राट ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर हैं. हालांकि कई मौकों पर वो अपनी मां के साथ नजर आते हैं.
इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव, अभिनेत्री नीना गुप्ता और अभिनेता संजय मिश्रा ने महाकुंभ में पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. सभी कलाकारों ने इस भव्य आयोजन की प्रशंसा की और यहां के माहौल को अविस्मरणीय बताया था.
बता दें कि महाकुंभ 2025 में अमृत स्नान पर्वों के बाद भी संगम स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ भारी संख्या में प्रयागराज पहुंच रही है. महाकुंभ की शुरुआत हुए 26 दिन हो चुके हैं अब तक महाकुंभ में 42 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र संगम में स्नान कर चुके हैं. इसके बाद भी प्रतिदिन महाकुंभ में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पत्नी से बदला लेने के लिए नाराज पति ने ट्रैफिक नियम की उड़ाई धज्जियां, पढ़ें क्या है पूरा माजरा
February 9, 2025 | by Deshvidesh News
इस एक्टर ने पूरा किया चाहत पांडे की मां का चैलेंज, बताया कौन है बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट का बॉयफ्रेंड
January 9, 2025 | by Deshvidesh News
Exclusive: 1000 या 2000 आखिर कितनी है विवेक ओबेरॉय की नेटवर्थ, एक्टर ने खुद दिया रिएक्शन
February 21, 2025 | by Deshvidesh News