नरगिस फाखरी ने सात समंदर पार कर ली शादी! सामने आई शादी की इनसाइड तस्वीरें, पति का है कश्मीर से कनेक्शन
February 22, 2025 | by Deshvidesh News

रिपोर्ट्स के अनुसार, रणबीर कपूर की रॉकस्टार में नजर आ चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने लॉन्ग टाइम पार्टनर टोनी बेग से शादी कर ली है. कपल की सीक्रेट वेडिंग लॉस एंजिल्स में हुई, जिसमें परिवार और कुछ खास दोस्त शामिल हुए. इस इंटिमेट वेडिंक की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें से एक तस्वीर में कई मंजिल वाला शादी का केक दिखाया गया है, जिस पर “हैप्पी मैरिज” और कपल के नाम के पहले अक्षर लिखे हुए हैं. दूसरी तस्वीर में एक प्लेट पर कपल के नाम के पहले अक्षर “एनएफ और टीबी” लिखे हुए हैं. इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस कपल को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं.
ईटाइम्स द्वारा एक सूत्र ने खुलासा किया कि नरगिस और टोनी ने इस बात का खास ध्यान रखा कि समारोह के दौरान कपल की कोई तस्वीर न ली जाए. सूत्र ने कहा, “यह एक बेहद निजी समारोह था, जिसमें केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे.”
Nargis Fakhri is married to her bf Tony Beig
byu/ExtraStudy1399 inBollyBlindsNGossip
वेडिंग के बाद कपल अब स्विट्जरलैंड में हनीमून पर हैं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि कपल 3 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. वहीं उन्होंने रिश्ते को काफी प्राइवेट रखा. नरगिस फाखरी के पति की बात करें तो लॉस एंजिल्स में रहने वाले कश्मीरी मूल के व्यवसायी टोनी ज्यादातर लोगों की नजरों से दूर रहे हैं।
इससे पहले, बिना टोनी का नाम लिए नरगिस ने रिश्ते में होने की बात स्वीकार की थी. उन्होंने कहा, “मैं विस्तार से नहीं बताना चाहती, लेकिन हां, मेरे जीवन में कोई है. मैं बहुत खुश हूं. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे बहुत से लोग प्यार करते हैं. मैं एक पार्टनर पर्सन हूं, इसलिए मुझे उन लोगों के साथ काम करना अच्छा लगता है, जिनकी मुझे परवाह है. और यह सिर्फ़ रिश्ते में ही नहीं है. नहीं, मैं कोई जुनूनी गर्लफ्रेंड नहीं हूं. मेरे साथ रहने वाले सभी लोग मेरी संगति को इतना पसंद करते हैं कि जब मैं आसपास नहीं होती हूं तो उन्हें मेरी याद आती है.”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज के CEO नकुल जैन ने दिया इस्तीफा, कंपनी को जल्द मिलेगा नया लीडर
January 28, 2025 | by Deshvidesh News
अनिल मिश्रा और उनके बेटे के खिलाफ एफआईआर, दादा साहब फाल्के पुरस्कार बेचने का आरोप
February 6, 2025 | by Deshvidesh News
ट्रोल की बजाय फैंस कर रहे दीपिका सिंह के इस डांस वीडियो की तारीफ, 56 साल पुराने गाने पर दिए ऐसे एक्सप्रेशन की फैंस बोले- आए हाय…
February 23, 2025 | by Deshvidesh News