सदन में कांग्रेस विधायकों ने गुजारी रात और सुबह गाने लगे भजन, आखिर राजस्थान विधानसभा में ये चल क्या रहा
February 22, 2025 | by Deshvidesh News

राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को इंदिरा गांधी पर टिप्पणी पर हंगामे के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित 6 विपक्षी विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया था. इस फैसले के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित कर दी गई. निलंबन के विरोध में कांग्रेस विधायक सदन में धरने पर बैठ गए. जिसके बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन में ही रात बिताई और सुबह उठते ही भजन गाते नजर आए. मंत्री अविनाश गहलोत के इंदिरा गांधी पर दादी की टिप्पणी को लेकर हुए हंगामे के बाद विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर कांग्रेस के छह विधायकों को पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है.
निलंबित विधायकों ने सदन में बिताई रात
इसके बाद निलंबित विधायकों ने सदन में ही पूरी रात बिताते नजर आए. निलंबित होने वाले विधायकों में गोविंद सिंह डोटासरा, रामकेश मीणा, हाकम अली खान, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन गैसावत और संजय कुमार शामिल हैं. इस निलंबन के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने सदन के अंदर ही धरना दिया. उनका कहना था कि सरकार विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है और मनमाने ढंग से कार्रवाई कर रही है.
सदन के हंगामे पर क्या बोले संसदीय कार्य मंत्री
विधानसभा में बढ़ते हंगामे के बीच संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने NDTV से बातचीत में कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा ने जो किया, वह सदन में नेता प्रतिपक्ष को कमजोर करने की कोशिश थी. कांग्रेस ने जो किया है, वह माफी के लायक नहीं है. जिस तरह से सदन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई, उससे उनकी मंशा साफ हो गई थी. पटेल ने निलंबन को सही ठहराते हुए कहा कि स्पीकर ने कड़ा फैसला लिया है, जो सदन में मर्यादा बनाए रखने के लिए जरूरी था. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस अपने किए पर माफी मांगे, तो मैं उनसे बातचीत के लिए तैयार हूं.
कांग्रेस ने राज्यव्यापी प्रदर्शन का किया ऐलान
इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म नाराज कांग्रेस विधायकों से बातचीत करने पहुंचे, लेकिन वार्ता विफल रही. विधानसभा में हुए घटनाक्रम और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस ने राज्यव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है.
सरकार के फैसले का विरोध में प्रदर्शन
कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व ने सभी जिला मुख्यालयों पर आज विरोध प्रदर्शन करने के निर्देश दिए हैं. कांग्रेस का कहना है कि इंदिरा गांधी का अपमान और विपक्षी विधायकों का निलंबन लोकतंत्र की हत्या है, जिसके खिलाफ वे सड़क पर उतरेंगे. पार्टी कार्यकर्ता और नेता राज्यभर में प्रदर्शन कर सरकार के फैसले का विरोध जताएंगे.
क्या है मामला
मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के संदर्भ में एक ‘‘अनुचित” शब्द का इस्तेमाल किए जाने पर शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में हंगामा हुआ. कांग्रेस विधायकों की नारेबाजी के बीच सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी. मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के संदर्भ में एक ‘‘अनुचित” शब्द का इस्तेमाल किए जाने पर शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में हंगामा हुआ. कांग्रेस विधायकों की नारेबाजी के बीच सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
प्राण की गोद में ये दिख रहा बच्चा निभा चुका है अमिताभ से लेकर राजेश खन्ना तक के बचपन का रोल, अब टीवी पर देख पहचानना होगा मुश्किल
February 16, 2025 | by Deshvidesh News
क्या भारत से फ्रांस खरीदेगा खतरनाक पिनाका मिसाइल सिस्टम? पीएम मोदी ने दिया ऑफर
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
सड़क पर आदिमानव बन लोगों को डरा रहा ये सुपरस्टार, 1900 करोड़ नेटवर्थ और 60 करोड़ के बंगले का है मालिक, पहचाना क्या?
January 30, 2025 | by Deshvidesh News