प्रोटीन के मामले में यह दाल कर देती है मीट मछली को भी फेल, पोषक तत्वों का है खजाना
February 21, 2025 | by Deshvidesh News

Protein rich food : प्रोटीन हमारे शरीर के सबसे जरूरी पोषक तत्वों में से एक है. इससे मसल्स और हड्डियों को मजबूती मिलती है. साथ ही ये आपके बाल और स्किन के लिए भी बहुत जरूरी है. इसकी कमी से शरीर में कई तरह की दिक्कतें शुरू हो सकती हैं. इससे हाथ और पैर में फैक्चर होने की दिक्कतें बढ़ जाती हैं. इसलिए आपको अपनी डाइट में उन फूड्स को शामिल कर लेना चाहिए, जो आपके शरीर में प्रोटीन जैसे जरूरी पोषक तत्व की कमी न होने दे. वैसे तो लोग प्रोटीन की कमी पूरी करने के लिए मीट मछली का सेवन ज्यादा करते हैं. लेकिन हम यहां पर आपको एक ऐसी दाल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें नॉनवेज फूड से ज्यादा प्रोटीन होता है.

Photo Credit: Getty
Photo Credit: Getty
हम यहां पर आपको उड़द दाल की बात कर रहे हैं. इसमें प्रोटीन की मात्रा 25 से 30 प्रतिशत होती है जबकि मीट और मछली में प्रोटीन की मात्रा लगभग 20 से 25 प्रतिशत होती है. इसके अलावा उड़द दाल में फाइबर, विटामिन और मिनरल्स की भी मात्रा अच्छी होती है.
उड़द दाल खाने के क्या हैं प्रोटीन के फायदे – What are the protein benefits of eating urad dal

मांसपेशियां रखें मजबूत
उड़द दाल वाली दाल मांसपेशियों और हड्डियों को मजबूत बनाने का भी काम करती है. इसे भी आपको जरूर खाना चाहिए.

Photo Credit: iStock
शरीर के विकास में करे मदद
इसके अलावा उड़द दाल शरीर के विकास और उसकी मरम्मत में भी मददगार होती है. तो इस लिहाज से भी उड़द दाल बेस्ट है.

Photo Credit: iStock
ब्लड शुगर
वहीं, उड़द दाल का सेवन आपके ब्लड शुगर लेवल को भी नियंत्रित करता है. ऐसे में यह डायबिटीज रोगियों के लिए भी अच्छी साबित हो सकती है.

हार्ट हेल्थ
उड़द दाल का सेवन आपकी हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाता है. जिन लोगों को दिल से जुड़ी दिक्कतें हैं वो भी इसका सेवन कर सकते हैं.

पाचन तंत्र रखे दरुस्त
उड़द दाल आपके पाचन तंत्र को भी दुरुस्त रखती है. अगर आपका डाइजेस्टिव सिस्टम बहुत खराब है तो फिर आपको इसका सेवन जरूर करना चाहिए.
प्रोटीन के लिए और क्या खाएं – What else to eat for protein
कद्दू के बीज , पालक, टोफू, क्विनोआ, मसूर दाल, चना, चिया बीज, लोबिया, ब्रोकली, शतावरी
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
सैफ के ‘बांग्लादेशी’ हमलावर मोहम्मद शहजाद पर 10 सवाल और मुंबई पुलिस के जवाब, जानिए हर एक बात
January 19, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ में भूटान नरेशन ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी
February 4, 2025 | by Deshvidesh News
अब संन्यास भी ले लूं तो कोई गम नहीं…जानें लेटेस्ट मूवी का ट्रेलर रिलीज होते ही ऐसा क्यों बोली पुष्पा 2 की एक्ट्रेस
January 23, 2025 | by Deshvidesh News