अमेरिका में बंद हुई TikTok एप की सर्विस, कंपनी को अब ट्रंप से है उम्मीद
January 19, 2025 | by Deshvidesh News

सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी टिकटॉक ने अमेरिका में अपनी एप बंद कर दी है. अमेरिका में इस ऐप को डाउनलोड अब नहीं किया जा सकता है टिकटॉक एपल के ‘एप स्टोर’ और एंड्रॉइड के प्ले स्टोर पर नहीं दिखाई दे रही है. दरअसल अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून आज से प्रभावी हो गया है. जिसके चलते इस एप को प्ले स्टोर से हटा लिया गया है. इस कानून पर पिछले साल राष्ट्रपति जो बाइडन ने हस्ताक्षर किये थे. अमेरिका में टिकटॉक के 17 करोड़ यूजर थे.
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टिकटॉक का अमेरिका में कुछ समय के लिए संचालन जारी रखने के पक्ष में हैं. ट्रंप ने 22 दिसंबर को एरिजोना स्टेट की राजधानी फीनिक्स में इस बात पर जोर दिया था और कहा था कि राष्ट्रपति चुनाव के दौरान टिकटॉक पर उनके वीडियो को अरबों व्यूज मिले हैं.
ऐप पर एक संदेश में कहा गया, अमेरिका में TikTok पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून बनाया गया है. दुर्भाग्य से, इसका मतलब है कि आप अभी TikTok का उपयोग नहीं कर सकते. हम भाग्यशाली हैं कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने संकेत दिया है कि वे पदभार संभालने के बाद TikTok को फिर से शुरू करने के लिए हमारे साथ मिलकर काम करेंगे. कृपया बनें रहें.
RELATED POSTS
View all