दोबारा मां बनने वाली हैं कृतिका मलिक,पांचवी बार पिता बनने पर यूट्यूबर अरमान मलिक की खुशी का नहीं ठिकाना, वीडियो वायरल
February 21, 2025 | by Deshvidesh News

यूट्यूबर अरमान मलिक हमेशा छाए रहते हैं. उनकी दोनों पत्नियां व्लॉग बनाती हैं और अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में हर अपडेट फैंस को देती रहती हैं. कुछ समय पहले ही कृतिका मलिका और पायल मलिक मां बनी थीं. अब कृतिका ने एक और खुशखबरी दे दी है. जिसके बाद से मलिक फैमिली में खुशी की लहर जाग गई है. कृतिका मलिक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अरमान को बताती हैं कि वो दोबारा मां बनने वाली हैं. जिसके बाद अरमान की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है और वो कहते हैं मेरी बात सच हो गई.
दोबारा प्रेग्नेंट हैं कृतिका मलिक
वायरल वीडियो में कृतिका मलिका आकर अरमान को कहती हैं कि एक खुशखबरी है. प्रेग्नेंट हूं मैं. जिसके बाद अरमान खुश हो जाते हैं और कहते हैं मेरी जुबान सच्ची हो गई कि मेरे पांच बच्चे होंगे. उसके बाद कृतिका मुस्कान को जाकर बताती हैं कि वो प्रेग्नेंट हैं. अरमान और कृतिका की खुशी का ठिकाना नहीं है. कृतिका ने अभी तक ये बात पायल को नहीं बताई थी. फिर वो पायल को जाकर अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी देती हैं.
तूबा से आएगा कोई छोटा
कृतिका पायल के कमरे में जाती हैं और उन्हें बताती हैं. वो कहती हैं तू झूठ बोल रही हैं. फिर वो खुश होकर कृतिका को हग करती हैं. कृतिका कहती हैं कि तूबा से कोई छोटा आने वाला है. इस पर पायल कहती हैं तू टेंशन न ले मैं उसे संभाल लूंगी. पायल और कृतिका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
फिर से हुए ट्रोल
इस वीडियो के वायरल होने के बाद कृतिका ट्रोल हो रही हैं. एक ने लिखा- बच्चे पैदा करने के अलावा उनके कुछ काम रहा नहीं. दूसरे ने लिखा- किस बीवी को बर्दाश्त होगा सौतन का. ये अजीब है कुछ. एक ने लिखा- ऐसी न्यूज भगवान किसी भी बीवी को ना दे. एक ने लिखा- इसकी पत्नी कैसे खुश हो लेती है दूसरी को प्रेग्नेंट देखकर. ये कैसे बांट लेती है भाई अपने पति को भगवान जाने.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Mamta Kulkarni News: महाकुंभ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनने जा रहीं ममता कुलकर्णी, खुद करेंगी अपना पिंडदान
January 24, 2025 | by Deshvidesh News
इस ड्रेस के आगे फैल है उर्फी जावेद के सारे डिजाइन, वायरल तस्वीरें देख लोग हो रहे शॉक्ड
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
जाने का वक्त आ गया… अमिताभ बच्चन ने बताया क्यों लिखा था देर रात ऐसा ट्वीट
February 28, 2025 | by Deshvidesh News