विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर का अधिग्रहण करेगी अदाणी पावर, कंपनी को मिला LOI
February 24, 2025 | by Deshvidesh News

अदाणी पावर (Adani Power Ltd.) को विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड (VIPL) के अधिग्रहण के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) मिल गया है. सोमवार को रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल ने कॉरपोरेट दिवालिया प्रक्रिया के तहत हुए इस अधिग्रहण का आधिकारिक ऐलान किया.
विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC) 2016 के तहत कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रक्रिया से गुजर रही थी. विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर की क्रेडिटर्स कमिटी ने अदाणी पावर के रिजॉल्यूशन प्लान को मंजूरी दे दी है.
अब आगे क्या?
नए अधिग्रहण और वित्तीय सुधारों के जरिए अदाणी पावर, अपनी स्थिति और मजबूत कर रही है. इस योजना को लागू करने के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) मुंबई और दूसरी रेगुलेटरी संस्थाओं की मंजूरी आवश्यक होगी.
विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर की बात करें तो ये कंपनी नागपुर, महाराष्ट्र के बुटीबोरी, MIDC इंडस्ट्रियल एरिया में 2×300 मेगावाट की थर्मल पावर प्लांट का संचालन करती है.
अदाणी पावर का शानदार प्रदर्शन
मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में अदाणी पावर ने शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 7% बढ़कर 2,940.07 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, रेवेन्यू ग्रोथ की बात करें तो कंपनी की कुल आय 5.2% बढ़कर 13,671.18 करोड़ रुपये हो गई. ऑपरेटिंग इनकम के आंकड़ों पर नजर डालें तो कंपनी का EBITDA 8% बढ़कर 5,022.92 करोड़ रुपये हो गया. EBITDA मार्जिन 36.7% तक बढ़ा, जो पहले 35.8% था.
अदाणी पावर को NCDs के माध्यम से 11,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी मिल चुकी है. वहीं, QIP के जरिए 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने का प्रस्ताव भी मंजूर कर लिया गया है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
शरीर में जमा गंदगी को बाहर निकाल फेंकेगा ये ड्रिंक, ये लोग जरूर करें ट्राई
February 1, 2025 | by Deshvidesh News
कुंभ की कुंजी : महाकुंभ 2025 के लिए इन स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, देखें पूरी लिस्ट
January 11, 2025 | by Deshvidesh News
सनम तेरी कसम की री-रिलीज के आगे फेल हुई आमिर खान के बेटे का लवयापा, 9 साल पुरानी फिल्म ने कमाए इतने रुपये
February 7, 2025 | by Deshvidesh News