एआर रहमान की एक्स वाइफ सायरा हुईं अस्पताल में भर्ती, सोशल मीडिया पर वकील ने दी खबर, जानें अब कैसी है हालत
February 20, 2025 | by Deshvidesh News

सिंगर एआर रहमान अपनी पत्नी सायरा रहमान से तलाक के चलते कुछ महीने पहले चर्चा में थे. ऐसे में अब उनकी एक्स वाइफ सायरा रहमान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर है कि सायरा को एक मेडिकल इमरजेंसी के चलते अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. दरअसल, सायरा रहमान की सर्जरी हुई है और इस बात की जानकारी उनकी वकील वकील वंदना शाह ने सोशल मीडिया पर दी है. वंदना शाह ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिमसें उन्होंने बताया कि सायरा की हालत ठीक नहीं थी. क्या कुछ बताया उन्होंने इस पोस्ट में चलिए आपको बताते हैं.
वंदना शाह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, “श्रीमती सायरा रहमान की ओर से, वंदना शाह और एसोसिएट्स उनकी वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति के बारे में बयान जारी करते हैं कुछ दिन पहले सायरा को एक मेडिकल इमरजेंसी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी सर्जरी की गई थी. इस मुश्किल वक्त में हमारा ध्यान उनके जल्दी होने पर है”.
इसमें आगे लिखा है, “वो फैंस के अलावा अपने दोस्तों, रेसुल पुकुट्टी और श्री एआर रहमान के प्रति भी हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहती हैं. साथ ही वो अभी अपनी प्राइवसी की भी अपील करती हैं. इसे समझने के लिए उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा किया है.”.
गौरतलब है कि पिछले 19 नवंबर को एआर रहमान ने अपनी शादी तोड़ते हुए सायरा से अलग होने का ऐलान किया था. इसे लेकर भी वंदना शाह ने एक अधिकारिक बयान जारी किया था. इस खबर के सामने आने के बाद एआर रहमान के फैंस काफी मायूस हो गए थे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Indian Stock Market Hits Record High as Foreign Investments Surge
March 17, 2025 | by Deshvidesh News
जब जुनैद खान ने आमिर खान को पापा मानने से कर दिया इंकार, किसी ने पूछा तो बताया तो बताया ये कनेक्शन
February 5, 2025 | by Deshvidesh News
संतों ने बताया अमृत स्नान का महत्व, बोले- एक हजार अश्वमेध यज्ञ के बराबर मिलता है पुण्य
January 15, 2025 | by Deshvidesh News