जब जुनैद खान ने आमिर खान को पापा मानने से कर दिया इंकार, किसी ने पूछा तो बताया तो बताया ये कनेक्शन
February 5, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड सुपरस्टार के बेटे होने के बावजूद जुनैद खान लग्जरी कारों की बजाय ऑटो से सफर करना पसंद करते हैं. हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के साथ उनके YouTube चैनल पर बातचीत में जुनैद ने एक मजेदार किस्सा शेयर किया कि कैसे उन्होंने एक ऑटो ड्राइवर से अपनी पहचान छिपाई, जब एक ट्रैफिक सिग्नल पर उनके पापा आमिर खान (जो मर्सिडीज में सवार थे) से अचानक मुलाकात हुई.
जुनैद ने बताया कि वह ऑटो में क्यों सफर करते हैं
जब उनसे पूछा गया कि घर में कई लग्जरी कारें होने के बावजूद वह ऑटो से सफर क्यों करना पसंद करते हैं तो जुनैद ने इसे एक प्रैक्टिकल ऑप्शन बताया और कहा, “मुंबई जैसे शहर में सफर करने के लिए ऑटो सबसे अच्छा तरीका है. अगर मैं कार लेता हूं तो मैं ट्रैफिक में फंस जाऊंगा और मुझे पार्किंग ढूंढनी पड़ेगी. यह एक प्रैक्टिकल ऑप्शन है. इतना भी लोग मुझे नहीं जानते. केवल एक बार एक ऑटो ड्राइवर ने मुझे पहचाना.” दूसरी तरफ खुशी ने खुलासा किया कि उसके पेरेंट्स ने उसे कभी ऑटो में बैठने की इजाजत नहीं दी.
जब जुनैद ने ऑटो ड्राइवर से अपनी पहचान छिपाई
जुनैद ने अपनी ऑटो राइड के बारे में एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए कहा, “एक बार मैं अपने नाटक की रिहर्सल के लिए अंधेरी से बांद्रा जा रहा था. उसी समय मेरे पिता यशराज स्टूडियो से लौट रहे थे. रेड सिग्नल पर, उनकी कार मेरे ऑटो के ठीक बगल में रुकी. मैं अपने फोन पर बिजी था तभी उन्होंने मुझे हेलो करने के लिए अपनी खिड़की नीचे की और मैंने भी उनको हेलो किया. जैसे ही सिग्नल ग्रीन हुआ हम आगे बढ़ गए. ऑटो ड्राइवर चौंक गया और उसने मुझसे पूछा, ‘क्या तुम उन्हें जानते हो?’ मैंने जवाब दिया, ‘हां, दरअसल, हम एक ही इलाके में रहते हैं. उनकी मां और मेरी दादी बनारस की हैं.'”
जुनैद खान और खुशी कपूर ने महाराज और द आर्चीज के साथ डायरेक्ट-टू-ओटीटी रिलीज के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. अब वे अद्वैत चंदन की लवयापा के साथ अपनी थियैट्रिकल शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. यह रोमांटिक ड्रामा तमिल हिट लव टुडे की रीमेक है और 7 फरवरी को रिलीज होगी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Live News : दिल्ली विधानसभा में आज पेश होगा CAG की रिपोर्ट, सुरंग में फंसे 8 मजदूर को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
आरा:10वीं के छात्रों को डंडे से पीट रहे सिपाही की वीडियो वायरल, पुलिसकर्मी सस्पेंड
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
बेंगलुरु में होटल की छत पर महिला से गैंगरेप, सभी 4 आरोपी गिरफ्तार
February 22, 2025 | by Deshvidesh News