‘विश्व कल्याण के लिए बड़ी पहल…’, सामाजिक कामों के लिए 10 हजार करोड़ देने पर सद्गुरु ने की गौतम अदाणी की सराहना
February 20, 2025 | by Deshvidesh News

सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी के द्वारा अपने छोटे बेटे जीत अदाणी की शादी के अवसर पर सामाजिक कार्यों के लिए 10,000 करोड़ रुपये देने की सराहना की है. सद्गुरु का कहना है कि ये सिर्फ भारतीयों के लिए नहीं, बल्कि विश्व कल्याण के लिए उठाया गया कदम है. अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने बेटे जीत अदाणी की शादी के समय सामाजिक कार्यों पर 10,000 करोड़ रुपये दान करने की घोषणा की थी. जीत अदाणी और सूरत के मशहूर हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दिवा की 7 फरवरी को शादी हुई थी. इस अवसर पर सिर्फ दोनों परिवार के रिश्तेदार और कुछ बेहद करीबी पारिवारिक मित्र मौजूद रहे.
सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि ये बेहद सराहनीय कदम है, जिसका लाभ भविष्य में पूरे विश्व को मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘1.4 अरब स्वस्थ, प्रेरित, शिक्षित भारतीयों के निर्माण में निवेश करने से देश, दुनिया के लिए खुशहाली के प्रतीक में बदल सकता है. इस दूरदर्शी पहल के लिए गौतम अदाणी को बधाई.’

बता दें कि हाल ही में अदाणी समूह ने देशभर में कम से कम 20 स्कूलों के निर्माण के लिए 2,000 करोड़ रुपये का दान देने की घोषणा की है. समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी के छोटे बेटे की शादी के समय समूह ने परमार्थ कार्यों पर 10,000 करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा की थी. समूह ने पहले अस्पतालों के निर्माण के लिए 6,000 करोड़ रुपये और कौशल विकास के लिए 2,000 करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी.
गौतम अदाणी के नेतृत्व वाले समूह की परमार्थ इकाई अदाणी फाउंडेशन ने ‘देशभर में शिक्षा के मंदिर स्थापित करने के लिए निजी के-12 शिक्षा में वैश्विक अग्रणी जेम्स एजुकेशन के साथ गठजोड़ किया है.’ फाउंडेशन ने बयान में कहा, ‘अदाणी परिवार से 2,000 करोड़ रुपये के शुरुआती योगदान के साथ साझेदारी समाज के सभी वर्गों के लोगों के लिए विश्वस्तरीय शिक्षा और सीखने के बुनियादी ढांचे को किफायती बनाने को प्राथमिकता देगी.’ अदाणी फाउंडेशन फिलहाल 19 राज्यों के 6,769 गांवों में काम करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Swiggy ने गुलाब के साथ भेजा मुफ्त का धनिया, सोशल मीडिया पर बताया इसका मजेदार कारण
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
यूपी : मां-बेटे की बेरहमी से पिटाई का वीडियो हुआ था वायरल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
रात या दिन क्या है दूध पीने का सही समय, कही आप भी तो गलत समय पर नहीं पी रहे Milk
February 22, 2025 | by Deshvidesh News