Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

गौरव कपूर ने रणवीर इलाहबादिया पर ली चुटकी, बोले – बहुत जल्दी माफी मांग ली और… 

February 18, 2025 | by Deshvidesh News

गौरव कपूर ने रणवीर इलाहबादिया पर ली चुटकी, बोले – बहुत जल्दी माफी मांग ली और…

हाल ही में कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में पेरेंट्स और सेक्स को लेकर विवादित कमेंट करने के बाद सुर्खियों में छाए यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया विवादों में घिर गए. इस कमेंट की देशभर में तीखी आलोचना हुई लेकिन यह विवाद अब दूसरे कॉमेडियन के लिए नए सेट का रॉ मैटीरियल बन गया है. कॉमेडियन गौरव कपूर ने अपनी हालिया स्टैंड-अप कॉमेडी में रणवीर इलाहबादिया कंट्रोवर्सी पर बेस्ड एक सेट तैयार किया. उन्होंने कहा, रणवीर ने बहुत जल्दी माफी मांग ली और हंगामा इसलिए शुरू हुआ क्योंकि उन्होंने बहुत जल्दी माफी मांग ली.

गौरव कपूर ने कहा, “अरे भाई क्या बकवास हो गई यार. इतनी बड़ी बकवास तो है भी नहीं यार. हो गया यार, निकल गया मुंह से. मुझे गिरे पे लात मरना अच्छा नहीं लगता पर एक बार मार देते हैं. वैसे रणवीर जो भाई हैं 12 बजे कंट्रोवर्सी हुई और 2 बजे माफी मांग ली. 2 घंटे में? इतनी जल्दी तो मैं अपने पापा को भी सॉरी नहीं बोलता. अबे रुकजा *&@#$^ वकील को देदे थोड़ा पैसा. बात करले वकील से समझ ले क्या बोलना है.”

गौरव के वीडियो को इंटरनेट पर पसंद किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, दिल्लीवाले नहीं बोलते भाई. एक ने लिखा, आपदा को अवसर में बदल दिया भाई ने. एक ने लिखा, कमाल. एक ने कमेंट किया, भाई ने पूरी कंट्रोवर्सी डीकोड कर दी. एक ने लिखा, दिल्ली वाला होता तो साबित कर देता कि शो के वक्त वो कहीं और था. एक ने लिखा, बहती हवा सा था, बह ही गया.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp