ग्रेटर नोएडा : बच्चे ने लिफ्ट में डॉगी को लाने से किया मना तो महिला ने बेरहमी से पीटा
February 20, 2025 | by Deshvidesh News

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी 2 सोसाइटी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां लिफ्ट में कुत्ते को चढ़ाने से मना करने पर एक महिला ने 8 वर्षीय मासूम बच्चे को लिफ्ट से बाहर खींचकर बेरहमी से पीट दिया. यह पूरी घटना लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक घटना गौर सिटी 2 के 12th एवेन्यू की बताई जा रही है. सोसाइटी में रहने वाला 8 वर्षीय बच्चा ट्यूशन से लौटकर लिफ्ट के जरिए अपने फ्लैट में जा रहा था. इसी दौरान, एक महिला अपने पालतू कुत्ते के साथ लिफ्ट में दाखिल हुई. कुत्ते के बिना मजल (सुरक्षा उपकरण) होने के कारण बच्चा डर गया और हाथ जोड़कर महिला से कुत्ते को लिफ्ट में न चढ़ाने की गुहार लगाने लगा.
महिला ने बच्चे की बात अनसुनी करते हुए उसे जबरन लिफ्ट से बाहर घसीट के खींच लिया. आरोप है कि महिला द्वारा बच्चे को कई बार थप्पड़ मारा गया. बताया जा रहा है कि महिला ने जानबूझकर सीसीटीवी की नजर से हटाने के लिए बच्चे को लिफ्ट से बाहर घसीटा. सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि यह महिला पहले भी कुत्तों को लेकर विवाद कर चुकी है.
घटना के बाद सोसाइटी के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला. नाराज लोगों ने देर रात सोसाइटी के गेट पर नारेबाजी भी की. वहीं मामले की सूचना मिलते ही थाना बिसरख पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया. डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.
वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. लोग आरोपी महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. (हर्ष पांडे की रिपोर्ट)
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
तीन करोड़ बजट और 18 करोड़ कमाई, 36 साल पहले जैकी श्रॉफ की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ला दी थी पैसों की सूनामी
January 27, 2025 | by Deshvidesh News
‘शोले’ भी हुई पस्त, ‘दंगल’, RRR और ‘पुष्पा 2’ का भी निकला दम, जितेंद्र की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का आज तक नहीं टूटा ये रिकॉर्ड
January 11, 2025 | by Deshvidesh News
Stock Market Today: बजट से पहले शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स करीब 600 अंक लुढ़का
January 27, 2025 | by Deshvidesh News