पैसे बचाने का जुगाड़ पड़ा महंगा… गैस पर चिमटा गर्म करके बाल स्ट्रेट कर रही थी महिला, आगे जो हुआ, देख डर जाएंगे आप
January 22, 2025 | by Deshvidesh News

वैसे तो जुगाड़ हम सभी के लिए बड़े काम की चीज है. क्योंकि जुगाड़ की वजह से कई बार हमारे ऐसे काम भी बन जाते हैं जिनका होना नामुमकिन होता है. और कई जुगाड़ से हमारे काम कम पैसों में ही हो जाते हैं. लेकिन कुछ लोग जुगाड़ का गलत फायदा भी उठाने लगते हैं और ऐसे में उनका बड़ा नुकसान भी हो जाता है. जैसा की इस वायरल वीडियो में ही आप देख सकते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला अपने घर पर ही बालों को स्ट्रेट करने में लगी है. लेकिन पैसे बचाने के लिए घर पर किया गया उसका ये जुगाड़ उसके लिए महंगा साबित हो जाता है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला अपने किचन में खड़ी है और सामने गैस जल रही है. महिला के हाथ में रोटी सेकने वाला चिमटा है. वो जलती गैस पर चिमटे को गर्म कर रही है. चिमटे को गर्म करके वो अपने बालों को स्ट्रेट करती है. लेकिन जैसे ही वो अपने बालों में जलते हुए चिमटे को लगाती है उसके बालों का बड़ा सा गुच्छा उस चिमटे में आ जाता है. और महिला हैरान रह जाती है. तो देखा कैसे पैसे बचाने के चक्कर में महिला ने अपना नुकसान कर लिया.
देखें Video:
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @miniandmimivibes नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- ये क्या हो गया रे बाबा. वीडियो को अबतक 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर कमेंट कर महिला को ऐसे न करने की सलाह दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- गैस हमारे लिए लक्ष्मी के सामन है तो इसके साथ खिलावड़ न करें. दूसरे यूजर ने लिखा- बाल में पहले ही थोड़ा सा बल था ध्यान से देखो. तीसरे यूजर ने लिखा- सस्ता हेयर स्ट्रेटनर. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Republic Day 2025 : प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी
January 26, 2025 | by Deshvidesh News
Aashram 3 Part 2 Trailer: बाबा निराला और भोपा स्वामी बने एक-दूसरे के दुश्मन, पम्मी ने बदली बदनाम आश्रम की कहानी
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
8th Pay Commission के बाद कितनी बढ़ जाएगी सैलरी और पेंशन? क्या सैलरी में होगी 180% की बढ़ोतरी? समझें कैलकुलेशन
January 20, 2025 | by Deshvidesh News