Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

Chhaava Box Office Collection Day 6: बजट छूटा पीछे, विक्की कौशल की छावा ने लगाई ऐसी दहाड़ कि 6 दिनों में कमा लिए इतने  

February 20, 2025 | by Deshvidesh News

Chhaava Box Office Collection Day 6: बजट छूटा पीछे, विक्की कौशल की छावा ने लगाई ऐसी दहाड़ कि 6 दिनों में कमा लिए इतने 

Chhaava 6 Days Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की छावा की गूंज सुनाई दे रही है. फिल्म का बजट 130 करोड़ का बताया जा रहा है. लेकिन छावा की आंधी ऐसी आई कि बजट को काफी पीछे छोड़ दिया. हाल कुछ ऐसा है कि अब विक्की कौशल की फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने से कुछ ही कदम दूर है. वहीं उम्मीद की जा सकती है कि फिल्म कुछ ही दिनों में फिल्म 300 करोड़ की ओर बढ़ जाएगी. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, छावा ने 32 करोड़ का कलेक्शन छठे दिन किया है, जिसके बाद भारत में फिल्म की कमाई 197.75 करोड़ हो गई है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 250 करोड़ पार हो चुका है. 5 दिन की कमाई देखें तो 31 करोड़ की ओपनिंग के बाद छावा ने 37 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की. तीसरे दिन की कमाई 48.5 करोड़ रही. चौथे दिन फिल्म 24 करोड़ पर जा पहुंची. जबकि पांचवे दिन 25.25 करोड़ ही फिल्म हासिल कर पाई है. 

विक्की कौशल स्टारर ऐतिहासिक-एक्शन फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसे सकारात्मक समीक्षा मिल रही है. फिल्म को न केवल आम लोगों से बल्कि सितारों से भी खूब प्रशंसा मिल रही है. तमिल फिल्म अभिनेता और राजनेता सरथ कुमार ने छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित हिंदी फिल्म ‘छावा’ देखी. उन्होंने शानदार काम के लिए फिल्म की टीम को बधाई दी. एक्स टाइमलाइन पर सरथ कुमार ने लिखा, “छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर ‘छावा’ में छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता और उनके बलिदान को देखा. देशभक्ति, वीरता और स्वराज की खोज ने स्वराज की भावनाओं को जगाया और प्रज्वलित किया। ‘छावा’ के निर्माता, निर्देशक और पूरी टीम को बधाई.” 

विक्की कौशल ऐतिहासिक वार-ड्रामा में छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में हैं, जिसमें रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई की भूमिका में हैं. मैडॉक फिल्म्स ने ‘छावा’ का निर्माण किया है, जिसमें अक्षय खन्ना मुगल शहंशाह औरंगजेब की भूमिका में हैं. आशुतोष राणा सरसेनापति हम्बीराव मोहिते की भूमिका में हैं. दिव्या दत्ता सोयाराबाई की भूमिका में हैं। वहीं, डायना पेंटी औरंगजेब की बेटी जीनत-उन-निसा बेगम की भूमिका में हैं. लक्ष्मण उतेकर ने ‘छावा’ का निर्देशन किया है. फिल्म शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास ‘छावा’ का सिनेमाई रूपांतरण है. फिल्म के लिए संगीत एआर रहमान ने तैयार किया है और फिल्म के संवाद ऋषि विरमानी ने लिखे हैं. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी सौरभ गोस्वामी ने की है और संपादन मनीष प्रधान ने किया है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp