मैं संकल्प लेती हूं … दिल्ली की CM चुने जाने के बाद जानें क्या बोलीं रेखा गुप्ता
February 20, 2025 | by Deshvidesh News

शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री बनेंगी. बुधवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी है. रामलीला मैदान में गुरुवार को भव्य शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. उपराज्यपाल ने भावी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को दिल्ली में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है.
CM चुने जाने के बाद पहली बार मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “मैं भाजपा के पूरे शीर्ष नेतृत्व, पीएम मोदी, दिल्ली की जनता और अपने साथी विधायकों का धन्यवाद करना चाहूंगी. पार्टी ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है. हम सभी लोग दिल्ली को बेहतर दिल्ली बनाने के लिए काम करेंगे. पीएम मोदी ने जो दिल्ली की जनता के लिए विजन दिया है, उसे पूरा करना मेरी प्राथमिकता होगी. पीएम मोदी का तहे दिल से आभार जताना चाहती हूं कि यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं है, बल्कि यह देश की हर मां-बेटी का सम्मान है.”
इससे पहले रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था, “मुझ पर विश्वास कर मुख्यमंत्री पद का दायित्व सौंपने के लिए मैं सभी शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं. आपके इस विश्वास और समर्थन ने मुझे नई ऊर्जा और प्रेरणा दी है. मैं संकल्प लेती हूं कि दिल्ली के हर नागरिक के कल्याण, सशक्तिकरण और समग्र विकास के लिए पूरी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण से कार्य करूंगी. दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए मैं पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं.”
रेखा गुप्ता दिल्ली की शालीमार बाग सीट से पहली बार विधायक चुनी गई हैं. उन्होंने ‘आप’ की बंदना कुमारी को 29,595 मतों के अंतर से हराया था. गत 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे. भाजपा को 26 साल बाद ऐतिहासिक जीत मिली थी. उसने 70 में से 48 सीटें जीती जबकि आम आदमी पार्टी 22 पर सिमट गई.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
इन 4 तरीकों से कर सकते हैं धनिया पत्ती स्टोर, रहेगी ज्यादा दिन तक फ्रेश
January 10, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ ने खोले धार्मिक पर्यटन के द्वार, भाजपा सांसद की नेशनल रिलीजियस टूरिज्म पॉलिसी बनाने की मांग
February 24, 2025 | by Deshvidesh News
आम आदमी पार्टी मानसिक रूप से बीमार हो गई है : बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी
January 25, 2025 | by Deshvidesh News