UP BEd JEE 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 20 अप्रैल में होगी परीक्षा, डायरेक्ट लिंक से अप्लाई करें
February 18, 2025 | by Deshvidesh News

UP BEd JEE 2025: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने उत्तर प्रदेश जॉइंट बी.एड.एंट्रेंस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे लास्ट डेट से पहले रजिस्ट्रेशन कर लें. आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 मार्च 2025 है. आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरे जा रहे हैं, उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाना होगा. एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले सभी डॉक्यूमेंट्स और अपनी योग्यता की जांच कर लें. सामान्य, ओबीसी वर्ग के साथ अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 1,400 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं एससी/एसटी वर्ग को 700 रुपये का भुगतान करना होगा.
आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट 8 मार्च 2025 है, लेकिन लेट फीस के साथ 15 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. एडमिट कार्ड 14 अप्रैल को जारी किया जाएगा. वहीं यूपी बीएडी जेईई 2025 परीक्षा का आयोजन 20 अप्रैल 2025 को किया जाएगा. हालांकि विश्वविद्यालय परीक्षा की तारीखों में बदलाव भी कर सकता है. बात दें कि यूपी बीएडी जेईई के तहत 22 यूनिवर्सिटी आती हैं. प्रदेश में लगभग 2300 कॉलेज एफिलेटेड हैं.
UP BEd JEE 2025: जरूरी योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ साइंस, सोशल साइंस या ह्यूमैनिटीज में बैचलर या पीजी डिग्री हो. बीई/बीटेक उम्मीदवार के लिए न्यूनतम 55% अंकों के साथ मैथ और साइंस में स्पेशलाइजेशन चाहिए. वहीं एससी/एसटी उम्मीदवार के लिए प्रासंगिक स्पेशलाइजेशन के साथ बैचलर या पीजी या बीई/बीटेक हो.
UP BEd JEE 2025: महत्वपूर्ण तारीख
यूपी बीएड जेईई 2025 आवेदन की अंतिम तिथिः 8 मार्च 2025 को
विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथिः 15 मार्च 2025
एडमिट कार्ड जारी होंगेः 14 अप्रैल 2025 को
परीक्षा की संभावित तिथिः 20 अप्रैल 2025 को
UP BEd JEE 2025 के लिए ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाना होगा.
होमपेज पर, रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन होने पर अपनी पर्सनल जानकारी दर्ज कर पंजीकरण करें.
एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
इसके बाद में फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंट करें.
UP BEd JEE 2025 एग्जाम पैटर्न
यूपी बी.एड जेईई 2025 एंट्रेंस एग्जाम संभावित रूप से 20 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा में दो ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पत्र होंगे. मार्किंग योजना पिछले साल की तरह ही होगी, जिसमें हर सही आंसर के लिए दो नंबर दिए जाएंगे और हर गलत उत्तर के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Success Story: किस्मत का खेल देखिए, कभी जिस स्टेशन पर करते थे जूते पॉलिस, उसी स्टेशन के बनें अधीक्षक, दिल छू लेगी संघर्ष की कहानी
February 24, 2025 | by Deshvidesh News
हवाई जहाज का खौफनाक सफर, हनीमून पर निकले कपल को लाश के बगल में पड़ा बैठना, दिल दहला देगी आगे की सच्चाई
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
Ek Badnaam Aashram: बॉबी देओल को लगता था अब नहीं मिलेगा लीड रोल, आश्रम में भी इस साइड रोल के लिए हो चुके थे राजी!
February 26, 2025 | by Deshvidesh News