काजू बादाम से भी ज्यादा फायदेमंद है ये नट्स, इन लोगों को जरूर करना चाहिए इसका सेवन
February 18, 2025 | by Deshvidesh News

Tiger Nut Benefits In Hindi: ड्राई फ्रूट्स का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. हममें से ज्यादातर लोग काजू, बादाम, अखरोट और किशमिश का सेवन करना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इनकी तरह ही एक और ड्राई फ्रूट्स हैं जिसे सेहत में कमाल माना जाता है. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. हम बात कर रहे हैं टाइगर नट्स की. टाइगर नट्स को येलो नटसेज, नट घास, अर्थ आलमंड, अंडरग्राउंड वालनट जैसे कई नामों से जाना जाता है. हालांकि, यह बादाम की कैटेगरी में नहीं आता, लेकिन स्वाद के मामले में यह बादाम और नारियल से मिलता-जुलता है. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं किन लोगों को करना चाहिए इसका सेवन.
टाइगर नट्स के फायदे- (Tiger Nut Health Benefits In Hindi)
1. हड्डियों-
अगर आप कमजोर हड्डियों की समस्या से परेशान हैं, तो आप टाइगर नट्स को डाइट में शामिल कर सकते हैं. क्योंकि इसमें कैल्शियम और फास्फोरस जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मददगार हैं.
ये भी पढ़ें- सुबह खाली पेट गुनगुने पानी के साथ खा लें 2 कली लहसुन, फिर जो होगा आप सोच भी नहीं सकते

2. स्किन-
टाइगर नट्स में मौजूद विटामिन ए और विटामिन सी चेहरे की झाइयों को कम करने में मदद कर सकते हैं.
3. पाचन-
टाइगर नट्स में कैटालेज, लाइपेस, और एमाइलेज जैसे एंजाइम भी होते हैं, जो पेट से जुड़ी समस्याओं को कम कर सकते हैं. आंत की लाइनिंग स्मूद होने से कॉन्स्टिपेशन की समस्या भी दूर हो सकती है.
4. इम्यूनिटी-
टाइगर नट्स ई कोलाई, स्टेफायलोकोकस और सेलमोनेला जैसे बैक्टीरियल इंफेक्शन से भी बचा सकता है. इसमें शरीर को कई बीमारियों से बचाने में मदद करने वाले विटामिन ई और ओलिक एसिड भी भरपूर होते हैं. इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए आप इसका सेवन कर सकते हैं.
GBS: Pune में फैल रहा GBS Syndrome क्या है, Expert ने बताए लक्षण, कारण, इलाज व बचाव | Guillain-Barre Syndrome Kya hai | Read
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पलक झपकते ही बदल जाएगी शक्ल-ओ-सूरत, बस 7 स्टेप में घर पर बनाएं ये Korean mask, मिलेगी शीशे से दमकती स्किन
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
श्रद्धालुओं का सैलाब, नो व्हीकल जोन और चाक-चौबंद व्यवस्था, महाकुंभ के आखिर वीकेंड पर क्या कुछ है खास
February 22, 2025 | by Deshvidesh News
EPFO मेंबर्स के लिए खुशखबरी, जल्द बढ़ सकती है PF की ब्याज दर, कितना इजाफा होने की उम्मीद?
February 12, 2025 | by Deshvidesh News