बिहार : महिला को चलती ट्रेन से उतरना पड़ा भारी, आरपीएफ जवान की सूझबूझ से बची जान
February 18, 2025 | by Deshvidesh News

बिहार के गया जंक्शन पर एक महिला चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रही थी और तभी वो अनियंत्रित होकर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच के गैप में जाने लगी. हालांकि, गनीमत की बात ये रही कि वहां मौजूद एक यात्री और आरपीएफ जवान ने महिला को खींचकर उसे बाहर निकाल लिया और इससे उसकी जान बच गई. यह घटना रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है.
महिला की पहचान जहानाबाद जिले के रहने वाली बबीता कुमारी के रूप में हुई है. वह जहानाबाद जिले के रहने वाली है और वह गया जंक्शन से जहानाबाद जाने वाली ट्रेन पकड़ कर जा रही थी. तभी वह महिला गलत ट्रेन पर चढ़ गई. जैसे ही ट्रेन गया जंक्शन से खुली और तेज रफ्तार पकड़ी तभी महिला को पता चला किया यह ट्रेन कुंभ जाने वाली है. तभी आनन-फानन में महिला चलती ट्रेन से ही उतरने लगी. उतरने के दौरान महिला अनबैलेंस हुई और प्लेटफार्म पर ही गिर गई. गिरने के दौरान वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच के गैप में जाने लगी लेकिन इस बीच वहां पर मौजूद एक यात्री और आरपीएफ के जवान ने उसे खींचकर बाहर निकाल किया, तब जाकर महिला की जान बची.
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी महिला को प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों ने इस तरह से बचाया हो. पहले भी इस तरह के वीडियो सामने आए हैं, जिनमें लोगों को बाल-बाल ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की जगह में गिरने से बचाया गया है. ऐसे में सभी यात्रियों को सावधानीपूर्वक सफर करना चाहिए और चलती हुई ट्रेन पर चढ़ने या फिर उतरने से बचना चाहिए.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
महाकुंभ में पुलिस लाठीचार्ज के दावे से वायरल वीडियो झारखंड का है
February 5, 2025 | by Deshvidesh News
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या केस: CBI करेगी संजय रॉय के लिए मौत की सजा की मांग
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
आप भी हर बार गलत ब्रा खरीदकर लाती हैं, तो यहां जानिए किस तरह चुनें सही साइज की Bra
January 30, 2025 | by Deshvidesh News