अपनी लंबाई की वजह से फिल्म सेट पर खूब ट्रोल हुई ये एक्ट्रेस, छलका दर्द- बोलीं मेरे साथ पहले कभी ऐसा…
February 17, 2025 | by Deshvidesh News

अभिनेत्री श्वेता बसु प्रसाद ने हाल ही में सेट पर उनके साथ हुई बदसलूकी के बारे में बात की. श्वेता ने बताया कि वह एक तेलुगु फिल्म कर रही थीं जिसमें उनकी लंबाई को लेकर उन्हें तंग किया गया. बॉलीवुड बबल से बात करते हुए श्वेता ने कहा, “मैं एक तेलुगु फिल्म कर रही थी और उस फिल्म की पूरी टीम हर दिन मेरी लंबाई को लेकर मुझ पर कमेंट करते थे. क्योंकि मेरा हीरो काफी लंबा था वह 5’11 या लगभग 6 फीट लंबा था और मैं 5’2 की हूं और मेरा एक्टर.”
एक्टर ने कहा, “वह हर सीन में गड़बड़ी करते थे, रीटेक देते थे, वह तेलुगु थे लेकिन फिर भी अपनी भाषा नहीं बोल पा रहे थे. मैं भी नहीं वो भाषा नहीं जानती थी लेकिन मैं मैनेज कर रही थी. जब कोई मुझ पर कमेंट करता था तो मुझे लगता था कि आप मुझे किसी ऐसी चीज के बारे में बता रहे हैं जिस पर मेरा कोई कंट्रोल नहीं है. यह कुछ ऐसा है जो जेनेटिकली आया है, आप मैनेज नहीं करते. यह अकेला ऐसा सेट रहा जहां मुझे असल में बहुत बुरी तरह से बुली किया गया था.”
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें उनके लुक्स के लिए भी ट्रोल किया गया तो श्वेता ने कहा कि क्योंकि वह अपने मम्मी-पापा की बदौलत जेनेटिकली ब्लेस्ड हैं. इसलिए उन्हें इससे गुजरना नहीं पड़ा. श्वेता को मकड़ी, इंडिया लॉकडाउन, सीरियस मेन और इकबाल जैसे प्रोजेक्ट्स के लिए जाना जाता है. श्वेता ने अपने काम से दर्शकों को इंप्रेस किया है और आगे भी अलग-अलग प्रोजेक्ट्स के जरिए एक्टिव रहने वाली हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
ईमानदार टैक्स पेयर्स को दिया सम्मान… पढ़ें निर्मला सीतारमण के इंटरव्यू की 10 बड़ी बातें
February 2, 2025 | by Deshvidesh News
बॉलीवुड से गायब 48 वर्षीय स्टाइल एक्टर साहिल खान ने 26 साल छोटी दुल्हनिया से रचाई शादी, तस्वीरें और वीडियो वायरल
February 15, 2025 | by Deshvidesh News
मोनालिसा की डांस Reel ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली, क्यूट एक्सप्रेशन की कायल हुई पब्लिक
March 2, 2025 | by Deshvidesh News