शंकर महादेवन के साथ दूल्हे ‘राजा’ ने एक सांस में गाया डेढ़ मिनट का गाना, VIDEO ने मचाया तहलका
February 17, 2025 | by Deshvidesh News

Shankar Mahadevan sings Breathless with groom: शादी फंक्शन (wedding function) में संगीत और गाने का अपना ही एक अलग मजा होता है, लेकिन अगर दूल्हा (groom singing) खुद दिग्गज गायक शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) के साथ स्टेज पर परफॉर्म करने लगे, तो यह किसी सपने से कम नहीं लगेगा. ऐसा ही एक अविश्वसनीय नज़ारा हाल ही में एक शादी समारोह में देखने को मिला, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (viral video) हो रहा है. दरअसल, मशहूर गायक शंकर महादेवन ने स्टेज पर दूल्हे को बुलाया और शर्त रखी कि उसे उनके साथ ‘Breathless’ गाना होगा. बिना किसी झिझक के दूल्हे ने इस चुनौती को स्वीकार किया और जो हुआ, वह देखने लायक था.
जब दूल्हे ने दिखाया अपना सिंगिंग टैलेंट (Shankar Mahadevan Groom Breathless Viral Video)
जैसे ही दोनों ने गाना शुरू किया, शादी में मौजूद मेहमानों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पूरा माहौल तालियों और हूटिंग से गूंज उठा. सबसे खास बात यह थी कि दूल्हे ने न केवल गाना गाया, बल्कि शंकर महादेवन के साथ पूरी तरह से तालमेल भी बैठाया. यह किसी आम कराओके मोमेंट से कहीं ज्यादा था…यह एक प्रोफेशनल-लेवल परफॉर्मेंस जैसी अनुभूति दे रहा था. गाने के बाद खुद शंकर महादेवन भी दूल्हे की तारीफ किए बिना नहीं रह सके. उन्होंने कहा, “मुझे अपनी जिंदगी में कभी दूल्हा-दुल्हन के साथ ऐसा ‘Breathless’ गाने का मौका नहीं मिला.” उनकी यह प्रतिक्रिया यह साबित करने के लिए काफी थी कि दूल्हे ने वाकई कमाल कर दिया.
यहां देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर मचा धमाल (viral wedding video)
यह वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर आया, वैसे ही सोशल मीडिया यूज़र्स इसे वायरल करने लगे. लोग दूल्हे की सिंगिंग स्किल्स से दंग रह गए. एक यूजर ने लिखा, “यह तो अविश्वसनीय है. दूल्हा न सिर्फ गा रहा है, बल्कि शंकर महादेवन के साथ पूरी तरह तालमेल बिठा रहा है.” दूसरे यूजर ने लिखा, “शंकर महादेवन खुद दूल्हे के साथ शादी में ‘Breathless’ गा रहे हैं. यह अब तक का सबसे शानदार मोमेंट है.”
‘Breathless’ गाने का इतिहास (groom sings Breathless)
गौरतलब है कि ‘Breathless’ साल 1998 में शंकर महादेवन के इंडी-पॉप एल्बम का हिस्सा था, जिसके बोल मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने लिखे थे. इस गाने की खासियत यह थी कि इसमें बिना किसी ब्रेक के लगातार गाने का प्रभाव दिया गया था, जो अपने समय में म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा प्रयोग था. इस गाने ने भारतीय संगीत में अपनी एक अलग पहचान बनाई और अब इस दूल्हे ने भी अपनी शादी में इस गाने के जरिए एक नया इतिहास रच दिया.
ये भी पढ़ें:-बिना किसी के पता चले ऐसे देखें Instagram Story
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
किताबों के बीच विदेशी करेंसी, पुणे एयरपोर्ट पर हवाला के 4 लाख अमेरिकी डॉलर के साथ 3 छात्र गिरफ्तार
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
Mahakumbh 2025 : इतिहास में पहली बार, मौनी अमावस्या पर एक दिन में भारतीय रेलवे चलाएगा 360 ट्रेनें
January 28, 2025 | by Deshvidesh News
विपक्ष अपनी जिम्मेदारी निभाने में रही फेल… हिंडनबर्ग मामले पर बोले पूर्व राजनयिक योगेश गुप्ता
January 16, 2025 | by Deshvidesh News