Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

RPSC Vacancy 2025: राजस्थान में लेक्चरर पोस्ट पर निकली भर्ती, नहीं चाहिए PHD की डिग्री, पढ़ें डिटेल्स 

February 17, 2025 | by Deshvidesh News

RPSC Vacancy 2025: राजस्थान में लेक्चरर पोस्ट पर निकली भर्ती, नहीं चाहिए PHD की डिग्री, पढ़ें डिटेल्स

RPSC Vacancy 2025: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने लेक्चरर के पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाली है. इन पदों को भरने के लिए RPSC ने जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है. अगर आप इस वैकेंसी के लिए खुद को योग्य समझते हैं तो अप्लाई कर सकते हैं. एप्लीकेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और इसकी आखिरी तारीख 21 मार्च 2025 है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा. आरपीएससी के इस भर्ती के जरिए कुल 8 विषयों के लिए लेक्चरर पदों को भरा जाएगा. 

कौन कर सकता है अप्लाई 

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में पीजी की डिग्री होनी चाहिए. अलग-अलग पदों के लिए उसी के हिसाब से योग्यता मांगी गई है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देखें.  

RPSC Lecturer Recruitment Download Link

ये भी पढ़ें-ICMAI CMA Exam 2025: इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्स के लिए सीएमए परीक्षा 11 से 18 जून तक

एप्लीकेशन फीस

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए 600 रुपये देने होंगे. वहीं इसके अलावा आरक्षित वर्ग और दिव्यांगजन अभ्यर्थियों को 400 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगी. 

उम्र सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 45 साल होनी चाहिए. हालांकि सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

एग्जाम पैटर्न भी जान लें

लिखित परीक्षा के लिए 2.30 घंटे का समय दिया जाएगा. पेपर में दो सेक्शन होंगे, सेक्शन A और सेक्शन B. पहले सेक्शन में राजस्थान से संबंधित जनरल नॉलेज के सवाल होंगे. वहीं दूसरे सेक्शन में विषय संबंधित सवाल पूछे जाएंगे. टोटल 150 नंबर की परीक्षा होगी, जिसमें से राजस्थान जनरल नॉलेज का पेपर 40 नंबरों का होगा और बाकी के पेपर 110 नंबर के होंगे.

ये भी पढ़ें-Govt Jobs: भारत सरकार की मिनी रत्‍न कंपनी में नौकरी, 160000 तक की सैलरी, 27 से 36 साल वाले योग्य
 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp