Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

दुनिया आज भारत को लेकर जिस विश्वास से भरा हुआ है, ये पहले कभी नहीं था : PM मोदी 

February 15, 2025 | by Deshvidesh News

दुनिया आज भारत को लेकर जिस विश्वास से भरा हुआ है, ये पहले कभी नहीं था : PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस और अमेरिकी की यात्रा कर शुक्रवार को स्वदेश लौट आए हैं. उनकी इस यात्रा पर भारत समेत दुनिया की निगाह टिकी हुई थी. उन्होंने फ्रांस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की, साथ ही अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बातचीत की. शनिवार को एक टीवी चैनल पर पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया आज भारत को लेकर जिस विश्वास से भरा हुआ है, ये पहले कभी नहीं था.

प्रधानमंत्री ने कहा कि कल रात ही मैं फ्रांस और अमेरिका की अपनी यात्रा से लौटा हूं. आज दुनिया के बड़े देश हों या फिर दुनिया के बड़े मंच हों, भारत को लेकर जिस विश्वास से भरे हुए हैं, यह पहले कभी नहीं था.

Latest and Breaking News on NDTV

उन्होंने कहा कि ये पेरिस में एसआई समिट के दौरान भी दिखा है. आज भारत ग्लोबल फ्यूचर से जुड़े विमर्श के सेंटर में है और कुछ चीजों में उसे लीड भी कर रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि मैं कभी-कभी सोचता हूं अगर 2014 में देशवासियों ने हमें आशीर्वाद नहीं दिया होता, तो ये कैसे होता. भारत में रिफॉर्म्स की एक नई क्रांति शुरू हुई है. मुझे नहीं लगता कि ये हो सकता था. ये कतई नहीं होता, क्या इतने सारे बदलाव होते?

उन्होंने कहा कि देश तो पहले भी चल रहा था, कांग्रेस स्पीड ऑफ डेवलेपमेंट और कांग्रेस स्पीड ऑफ करप्शन ये दोनों चीजें देश देख रहा था. अगर वही जारी रहता तो क्या होता? देश का एक अहम समय बर्बाद हो जाता.

ये भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मिलकर डबल करेंगे व्यापार, क्या है ‘मिशन 500’

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp