उत्तराखंड में अगले दो दिन भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट,सावधानी को लेकर एडवाइजरी जारी
February 25, 2025 | by Deshvidesh News

उत्तराखंड मौसम विभाग ने प्रदेश में 26 फरवरी से 28 फरवरी तक भारी बारिश और बर्फबारी का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसको लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने भी सभी जिलाधिकारी समेत आपदा प्रबंधन अधिकारियों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.
उत्तराखंड मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 26 फरवरी को प्रदेश के कुछ जिलों में जिसमें देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ शामिल है, वहां तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने 26 फरवरी को येलो अलर्ट जारी किया है.
27 फरवरी को भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी की संभावना जताई है, जिसमें उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले शामिल हैं. जिसमें 3500 मीटर तक भारी बर्फबारी होने की संभावना है. इसके अलावा देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा और चंपावत जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं मौसम विभाग ने 28 फरवरी को भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान भारी बर्फबारी की संभावना कुछ जिलों में हो सकती है, जिसमें उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली ,टिहरी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर ऐसे जिले हैं, जहां पर 3000 से लेकर 3500 मीटर तक भारी बर्फबारी हो सकती है, जिसकी वजह से एवलांच आने का भी खतरा है.
मौसम विभाग ने 28 फरवरी को ही देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है और इसके लिए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने अपने स्पेशल अलर्ट में जानकारी दी है कि इस दौरान इन क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की वजह से कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. जिसमें खासकर 28 फरवरी को जिन जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, उसको लेकर मौसम विभाग ने आपदा प्रबंधन को इस बात की जानकारी दी है. मौसम विभाग ने कहा है कि इस दौरान बारिश और बर्फबारी की वजह से सड़कें बाधित हो सकती है. इसके अलावा बिजली गिरने की भी संभावना है.

मौसम विभाग ने अपनी एडवाइजरी में यह बताया है कि भारी बारिश और बर्फबारी के चलते लैंडस्लाइड या फिर पहाड़ों से सड़कों पर बड़े-बड़े पत्थर गिरने की घटनाएं होने की संभावना है. इसलिए जब बारिश और बर्फबारी ज्यादा हो तो ऐसे में आम लोगों को यात्रा करने से बचना चाहिए.
मौसम विभाग की एडवाइजरी में यह भी जानकारी दी गई है कि बारिश और बर्फबारी से तापमान काफी नीचे गिर सकता है. ऐसे में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना भी करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने अपने एडवाइजरी में सभी जिलाधिकारी इसके अलावा आपदा प्रबंधन अधिकारियों, पुलिस, एसडीआरएफ, PWD और राहत तथा आपदा कार्यों में काम करने वाली सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान भारी बर्फबारी की वजह से सड़के बंद हो सकती है, लिहाजा खाने पीने के अलावा दवाइयां और सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी और स्नो कटर मशीन पर्याप्त मात्र में रखने की सलाह दी गई है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
30 मिनट में 350 किमी की स्पीड! देश का पहला हाइपरलूप ट्रैक तैयार, पढ़ें क्यों है खास
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
Matar Achar Recipe: क्या आपने खाया है कभी मटर वाला अचार, अगर नहीं तो नोट कर लें इसकी रेसिपी
January 27, 2025 | by Deshvidesh News
HIV से पीड़ित लोगों के लिए कम आंका गया हार्ट रिलेटेड डिजीज का रिस्क, अध्ययन में हुआ खुलासा
January 19, 2025 | by Deshvidesh News