PM मोदी संभालें…, पत्रकार के बांग्लादेश से जुड़े सवाल पर डोनाल्ड ट्रंप का सीधा जवाब
February 14, 2025 | by Deshvidesh News

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश में हुए सत्ता परिवर्तन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. एक पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि बांग्लादेश मामले को मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर छोड़ता हूं. उन्होंने स्पष्ट किया कि अमेरिकी डीप स्टेट का बांग्लादेश में कोई हस्तक्षेप नहीं है. ट्रंप ने आगे कहा कि यह एक ऐसा मुद्दा है, जिस पर प्रधानमंत्री मोदी लंबे समय से काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “मैं इस विषय पर जानकारी रखता हूं और इसे प्रधानमंत्री मोदी पर छोड़ता हूं.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात से इनकार किया कि बांग्लादेश के घटनाक्रम में अमेरिका की किसी भी तरह की भूमिका है. बता दें कि अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत में शरण ली है.
हालांकि, ट्रंप ने सीधे तौर पर इस प्रश्न का उत्तर नहीं दिया. लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि उनके उत्तर से संकेत मिलता है कि नया ट्रंप प्रशासन की बांग्लादेश मामले में गहरी रुचि नहीं है, जहां कथित कट्टरपंथी इस्लामी तत्व हिंदुओं सहित धार्मिक अल्पसंख्यकों को निशाना बना रहे हैं.
बांग्लादेश और भारत के बीच संबंध हाल के महीनों में तनावपूर्ण रहे हैं. 5 अगस्त को हुए तख्तापलट में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटाया गया, जिसके बाद उन्होंने भारत में शरण ली. इस घटना के बाद से दोनों देशों के रिश्तों में गिरावट आई है. बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के आने के बाद से हिंसा और अल्पसंख्यकों पर हमलों की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिसपर भारत ने चिंता जताई है.
बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी प्रदर्शन के सरकार विरोधी आंदोलन में तब्दील होने के बाद 5 अगस्त को शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. हिंसा के बीच उन्होंने देश छोड़ दिया. फिलहाल अपनी बहन के साथ भारत में हैं. बांग्लादेशी सेना के सपोर्ट से नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार की कमान संभाली थी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पीएम मोदी देश को 3 युद्धपोत समर्पित करने के लिए मुंबई रवाना; भारतीय नेवी की बढ़ेगी ताकत
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
रात को सोने से पहले दूध में एक चुटकी मिलाकर पिएं काली मिर्च फिर देखें कमाल, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान
February 16, 2025 | by Deshvidesh News
ये कैसी दरिंदगी! यूपी में गैंगरेप के बाद दलित महिला के काटे होंठ, तीन आरोपी गिरफ्तार
February 14, 2025 | by Deshvidesh News