भीड़-भाड़ से दूर पार्टनर के साथ सुकून भरे पल बिताना चाहते हैं तो एक्सप्लोर करें ये 7 रोमांटिक डेस्टिनेशन
February 14, 2025 | by Deshvidesh News

रोमांटिक रिश्ते में प्यार और एक्साइटमेंट को बरकरार रखने के लिए रिलेशनशिप कोच अक्सर साथ में क्वालिटी टाइम बिताने और हर साल रोमांटिक हॉलीडे ट्रिप पर जाने की सलाह देते हैं. अपने रिश्ते में प्यार के नए फूल खिलाने के लिए वैलेंटाइन वीक से बेहतर टाइम क्या हो सकता है. हालांकि, भीड़-भाड़ की वजह से कई कपल्स वैलेंटाइन वीक में ट्रिप प्लान करने से थोड़ा कतराते हैं. लेकिन आप इस बार मनाली और गोवा जैसे भीड़भाड़ वाले डेस्टिनेशन को डिच कर के भारत के कुछ अन्य खूबसूरत डेस्टिनेशन को एक्सप्लोर कर सकते हैं. इन डेस्टिनेशन्स में आप क्राउड से दूर सुकून भरा क्वालिटी टाइम अपने पार्टनर के साथ बिता सकते हैं. चाहे आपको बीच पसंद हो या माउंटेन, हिस्टोरिक जगह से लेकर समुद्री किनारे तक आप अपने मुताबिक मनपसंद जगह चुन सकते हैं.
1. मावलिनोंग, मेघालय – दौड़-भाग भरी जिंदगी के बीच वेकेशन का मतलब है ठहराव से भरे कुछ अनमोल पल. विलेज लाइफ से ज्यादा ठहराव और सुकून वाली जिंदगी आखिर कहां मिल सकती है. इस वैलेंटाइन आप अपने पार्टनर के साथ नॉर्थ ईस्ट की ब्यूटी एक्सप्लोर कर सकते हैं. गांव के शांतिपूर्ण और ठहराव वाली जिंदगी अपने पार्टनर के साथ एक्सपीरिएंस करना चाहते हैं तो मेघालय का मावलिनोंग गांव बेस्ट डेस्टिनेशन है. भारत ही नहीं एशिया के सबसे साफ गांव में फूलों से सजे रास्ते आपका बेहतरीन स्वागत करेगी. बांस के घर और झड़ने आपका दिल खुश कर देंगे.
2. चेट्टीनाड, तमिलनाडु – अगर आप उन कपल्स में से हैं जिन्हें पहाड़ और नदियों से इतर इतिहास की झलक दिखाने वाले पौराणिक धरोहरों से भरपूर डेस्टिनेशन्स पसंद है तो तमिलनाडु का चेट्टीनाड आपका ड्रीमी डेस्टिनेशन साबित हो सकता है. खास बात यह है कि यहां भी आपको ज्यादा भीड़-भाड़ देखने को नहीं मिलेगी. अपने पार्टनर के साथ आप यहां के खानपान, रहन-सहन, प्राचीन मंदिर और बाजारों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

3. अंद्रेटा, हिमाचल प्रदेश – साथ में मिट्टी के बर्तन बनाने जैसे रोमांटिक मोमेंट्स वो भी घाटियों के बीच एक्सपीरिएंस करना चाहते हैं तो हिमाचल प्रदेश का अंद्रेटा आपके लिए परफेक्ट वैलेंटाइन डेस्टिनेशन साबित हो सकता है. भीड़ से मीलों दूर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा घाटी में बसी अंद्रेटा कलाकारों का एक छोटा सा गांव है. भाग-दौड़ भरी जिंदगी को पीछे छोड़कर ठहराव और सुकून के कुछ खास पल अपने पार्टनर के साथ जीना चाहते हैं तो अंद्रेटा जाने का प्लान बनाए.

4. धोलावीरा, गुजरात – एक ऐतिहासिक साइट के रूप में ज्यादातर लोगों को धोलावीरा के बारे में पता होता है. लेकिन यह एक खूबसूरत रोमांटिक डेस्टिनेशन भी हो सकता है. प्राचीन हड़प्पन सभ्यता का गवाह कच्छ के रण में स्थित धोलावीरा सफेद रेत से घिरा एक खूबसूरत जगह है. पारंपरिक मिट्टी के झोपड़ी में आप रूक सकते हैं, सफेद रेत के बीच मूनलाइट में रोमांटिक वॉक से लेकर सूर्योदय और सूर्यास्त जैसे खूबसूरत नजारे आप अपनी नजरों में कैद कर सकते हैं. इसके अलावा कम प्रदूषण के कारण यहां का स्टार गेजिंग एक्सपीरिएंस भी कमाल होता है.
5. पारुल और भोगवे, महाराष्ट्र – बिना क्राउड वाले बीच लवर कपल्स के लिए महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में स्थित पारुल और भोगवे बीच एक मैजिकल एक्सपीरिएंस साबित हो सकता है. यहां आप लक्जरियस होटल्स में ठहर सकते हैं और सुबह उठकर चाय या कॉफी के कप के साथ मॉर्निंग सी व्यू एन्जॉय कर सकते हैं. कार्ली नदी में रोमांटिक बोट राइड से लेकर फ्रेश सीफूड तक यहां आपको बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा और कम भीड़-भार की वजह से आप साथ में कुछ शांति और सुकून से भरपूर रोमांटिक पल भी बिता सकते हैं.
6. सेंट मैरी द्वीप, कर्नाटक – अगर आप बीच लाइफ एन्जॉय करना चाहते हैं लेकिन गोवा जैसे क्राउड की जगह शांति और सुकून भरे पल अपने पार्टनर के साथ जीना चाहते हैं तो कर्नाटक का सेंट मैरी द्वीप आपके लिए ड्रीम डेस्टिनेशन साबित हो सकता है. यह जगह अभी तक कमर्शियलाइज नहीं हुआ है जिस वजह से आपको यहां होटल्स नहीं मिलेंगे. आप यहां डे विजिट या पिकनिक प्लान कर सकते हैं.

7. गुरेज घाटी, जम्मू और कश्मीर – अगर आप भी उन कपल्स में से हैं जिन्हें कश्मीर की वादियों से ज्यादा रोमांटिक कुछ और नहीं लगता है तो गुरेज घाटी आपके लिए ही है. यहां पर आपको ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिलेगी. किसी कोजी होमस्टे में गर्म चाय या कॉफी के कप के साथ आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक पलों का आनंद उठा सकते हैं. स्टार गेजिंग के लिए भी यह बेहतरीन जगह है.

ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
सामान्य ब्लड शुगर लेवल कितना होता है? किस नंबर से ऊपर जाने पर मानते हैं डायबिटीज, जानिए पूरा गणित
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
दुनिया टॉप 10: दुनिया भर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ें एक साथ
February 5, 2025 | by Deshvidesh News
गाड़ी के बोनट पर बैठकर बनाई VIDEO, अब पहुंचे जेल, पुलिस के हत्थे चढ़ा स्टंटबाज गैंग
January 15, 2025 | by Deshvidesh News