Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

Chhaava Review In Hindi Live: जानें कैसी है विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की छावा, पढ़ें रिव्यू 

February 14, 2025 | by Deshvidesh News

Chhaava Review In Hindi Live: जानें कैसी है विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की छावा, पढ़ें रिव्यू

Chhaava Review In Hindi: विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, विनीत कुमार सिंह और डायना पेंटी स्टारर की लेटेस्ट फिल्म छावा वेलेंटाइन डे के मौके पर यानी 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनीं छावा दर्शकों को मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज के गहन और मनोरंजक जीवन से रू-ब-रू कराती है.  ‘छावा’ में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं, रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई की भूमिका में और अक्षय खन्ना मुगल शहंशाह औरंगजेब की भूमिका में दिख रहे हैं. 

फिल्म अजय देवगन की आवाज से शुरू होती है. पहले सीन में ही औरंगजेब यानी अक्षय खन्ना की एंट्री होती है. वीर शिवाजी महाराज का निधन और संभाजी महाराज की बुरहानपुर की जंग फिल्म की शुरूआत है. एक लंबा फाइटिंग सीन है. संजय लीला भंसाली जैसा जादू क्रिएट करने की कोशिश की गई है.

डायलॉग कमजोर हैं. विक्की कौशल की आवाज और डायलॉग डिलीवर जोश पैदा नहीं करती है. रश्मिका मंदाना की डायलॉग डिलीवरी में उनका साउथ का टच कई जगह बना रहता है.

निर्देशक: लक्ष्मण उटेकर

कलाकार: विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, विनीत कुमार सिंह, डायना पेंटी।

अवधि: 161 मिनट

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp