‘मेरे पुराने दोस्त…’, मोदी का हाथ पकड़कर बोले ट्रंप व्हाइट हाउस में इनका होना सम्मान की बात
February 14, 2025 | by Deshvidesh News

प्रधानमंत्री मोदी का व्हाइट हाउस में बेहद गर्मजोशी से स्वागत हुआ. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले पीएम मोदी से हाथ मिलाया और फिर गले लगा लिया. इसके बाद जब दोनों नेता मीडिया से रूबरू हुए, तो ट्रंप ने पीएम मोदी की जमकर प्रशंसा की और कहा कि वे पुराने दोस्त हैं. व्हाइट हाउस में पीएम मोदी का होना ‘बड़े सम्मान’ की बात है. पीएम मोदी ने भी डोनाल्ड ट्रंप को दूसरी बार राष्ट्रपति बनने को लेकर बधाई दी. इस दौरान पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच वहीं पुरानी केमिस्ट्री नजर आई.
डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी जब द्विपक्षीय वार्ता से पहले मीडिया से कुछ देर के लिए मुखातिब हुए, तो ट्रंप ने मोदी का हाथ अपने हाथ में लिया और कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंबे समय से मेरे अच्छे दोस्त रहे हैं. व्हाइट हाउस में उनका होना “बड़े सम्मान” की बात है.’ पीएम मोदी के साथ पत्रकारों से बात करते हुए, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘भारत के पीएम मोदी का होना बहुत सम्मान की बात है। वह लंबे समय से मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। हमारे बीच बहुत अच्छे रिश्ते रहे हैं और हमने 4 साल की अवधि के दौरान रिश्ते को बनाए रखा… हमने अभी फिर से शुरुआत की है. मुझे लगता है, हमारे पास बात करने के लिए कुछ बहुत बड़ी चीजें हैं. नंबर 1 यह है कि वे हमारे बहुत सारे तेल और गैस खरीदने जा रहे हैं.’

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘मोदी एक महान नेता हैं. भारत और अमेरिका के रिश्ते काफी मजबूत हैं. मोदी जी भारत में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, हर कोई इस बात की चर्चा कर रहा है. इसके साथ ही ट्रंप ने रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर कहा कि इसे रुकना चाहिए, क्योंकि युद्ध से कोई हल नहीं निकलता है. उन्होंने बताया कि रूस से उनकी बात हुई है, व्लादिमीर पुतिन युद्ध खत्म करना चाहते हैं.’
ट्रंप ने बताया, ‘हमारे पास अब तक दुनिया के किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक तेल और गैस है. उन्हें इसकी आवश्यकता है और हमारे पास यह है. हम व्यापार के बारे में बात करने जा रहे हैं. हम कई चीजों के बारे में बात करने जा रहे हैं. लेकिन, आपको देखना वास्तव में सम्मान की बात है, आप लंबे समय से मेरे दोस्त हैं. अच्छा काम करने के लिए बधाई.’ इससे पहले, डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (स्थानीय समय) पर वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस में वेस्ट विंग लॉबी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को बधाई देते हुए गर्मजोशी से गले मिले.
ये भी पढ़ें :- एलन मस्क की पीएम मोदी के साथ फैमिली वाली मीटिंग, मायने क्या हैं
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
एग्जिट पोल के नतीजों में BJP की दिखी जीत तो वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कौन होगा दिल्ली CM?
February 6, 2025 | by Deshvidesh News
स्कूटी से सीधे जा रही थी महिला, सामने आ गया बैरिकेड, ब्रेक मारने की बजाय किया कुछ ऐसा, यूजर्स बोले- पापा की परी ने किया कमाल
January 28, 2025 | by Deshvidesh News
अमेरिका ने हथकड़ी पहनाकर क्यों भारतीय प्रवासियों को वापस भेजा? जानिए पूरी कहानी
February 19, 2025 | by Deshvidesh News