ढूंढ रही थी दिल्ली पुलिस, अब MLA अमानतुल्लाह खान जामनगर थाने में पूछताछ के लिए पहुंचे
February 13, 2025 | by Deshvidesh News

‘आप’ MLA अमानतुल्लाह खान पूछताछ के लिए जामिया थाने पहुंचे हैं. अमानतुल्ला खान पर पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने का आरोप है. आप विधायक के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. हत्या के आरोपी को भगाने मामले में अमानतुल्लाह खान से पूछताछ होगी.
ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान पर यह आरोप है कि उन्होंने एक अपराधी को पुलिस की पकड़ से छुड़ाकर फरार होने में मदद की है. इसके बाद पुलिस ने विधायक और उनके सहयोगियों पर एफआईआर दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार करने की बात कही थी.
अमानतुल्लाह खान जामिया नगर थाने में पूछताछ के लिए पहुंचे #AmantullahKhan pic.twitter.com/gMYi8pjNfM
— NDTV India (@ndtvindia) February 13, 2025
बताया जा रहा है कि इस दौरान अमानतुल्लाह खान का मोबाइल फोन बंद आ रहा था और उनकी तलाश पुलिस की टीम कर रही थी. गुरुवार को अमानतुल्लाह खान की अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट में मंजूर कर ली गई तो उसके बाद वह अपने समर्थकों के साथ मीडिया के सामने आए और कहा कि उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. वह कहीं भी नहीं भागे थे और वह जांच में सहयोग करेंगे.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अमानतुल्लाह खान पर दर्ज की गई एफआईआर में धारा 221, 132 और 121(1) सहित संबंधित बीएनएस धाराओं का हवाला दिया गया है. पुलिस ने कहा कि क्राइम ब्रांच शाहबाज खान को गिरफ्तार करने के लिए ऑपरेशन चला रही थी, जिस पर हत्या के प्रयास का आरोप था और वह घोषित अपराधी भी था. जब अमानतुल्ला खान ने मामले में हस्तक्षेप किया, तो पुलिस अधिकारियों ने उसे हिरासत में लिया, लेकिन उसके बाद आप नेता और पुलिस टीम के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. इस हंगामे के बीच शाहबाज खान पुलिस की गिरफ्त से भागने में सफल रहा.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Republic Day 2025: झंडा फहराने और ध्वजारोहण में है बड़ा अंतर, क्या जानते हैं आप
January 25, 2025 | by Deshvidesh News
ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से दिया इस्तीफा, बोलीं- 25 सालों से साध्वी हूं.
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
”मैं जहां हूं, वहां सर्वशक्ततिमान ईश्वर की वजह से हूं”: इस्कॉन के गुरु प्रसाद स्वामी से बोले गौतम अदाणी
January 12, 2025 | by Deshvidesh News