Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

वजन कम करने की दवा खाने से किसान नेता की मौत, जानें क्या है पूरा मामला 

February 5, 2025 | by Deshvidesh News

वजन कम करने की दवा खाने से किसान नेता की मौत, जानें क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बागपत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, एक शख्स ने अपने शरीर का वजन कम करने के लिए ऑनलाइन दवाई मंगवाई थी. इस दवाई को खाने के बाद शख्स की किडनी खराब हो गई और मौत हो गई. इस मामला के सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया.

क्या है पूरा मामला?

वर्तमान समय में देखा जाए तो लोग वजन कम करने के लिए तरह-तरह की दवाइयों का सेवन करते हैं. ये दवाइयां पेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर खुलेआम भी मिल रहे हैं. ऐसी दवाइयों में साइड इफेक्ट का खतरा बहुत ही ज्यादा रहता है. दरअसल, इस तरह की दवाइयों में किसी तरह का शोध नहीं रहता है. लोग झांसे में आकर दवाइयों का सेवन करते हैं.

मृत शख्स की पहचान 40 साल के फुरकान के रूप में हुई है.माता कॉलोनी निवासी फुरकान ने ऑनलाइन दवा मंगाकर खाई थी लेकिन इससे उसकी किडनी खराब होती चली गई.पिछले करीब सात माह से फुरकान का उपचार भी किया जा रहा था लेकिन उसके शरीर में कोई सुधार नहीं हुआ और डायलिसिस के बाद भी उसकी मौत हो गई.

वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि बगैर चिकित्स्क की सलाह के किसी भी दवाई का सेवन न करें. दरअसल आपको बता दें कि मामला बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र का है जहां माता कॉलोनी में रहने वाले सपा नेता फुरकान पहलवान ने फेसबुक ओर यूट्यूब पर विज्ञापन देखकर दवाई मंगवाई थी जिसमे अजवायन, सोंफ व जीरा आदि सामान मिला हुआ था ओर उसका घोल बनाकर युवक ने कई महीने तक सेवन किया था जिसकी वजह से युवक की किडनी खराब हो गई ओर युवक की दर्दनाक मौत हो गई.

मृत शख्स के भाई का सामने आया बयान

मृत फुरकान के भाई इरफान ने बताया कि फुरकान का वजन बढ़ रहा था. इसे कम करने के लिए उसने सोशल मीडिया से दवाई मंगवाई और उसका सेवन भी किया. कुछ दिनों में उसका असर भी देखने को मिला, मगर भाई की अचानक तबीयत खराब हो गई. और बाद में मौत हो गई.

दिल्ली में डॉक्टरो ने बताया था कि उन्होंने कोई गलत दवाई ली है जिसकी वजह से उनकी किडनी खराब हो गई ओर डाईलिसीस कराने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने नही कराई ओर तांत्रिक के चककर में पड़े तो उसने लाखों रूपये ऐंठ लिए ओर हालत अधिक बिगड़ने से उनकी रविवार कों मौत हो गई. वहीं बागपत में चिकित्सकों का कहना है कि बगैर चिकित्स्कों की सलाह के किसी भी दवाई को ऑनलाइन मंगवाकर उसका सेवन न करें इससे जान भी जा सकती है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp