UPSC CSE भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रोसेस में बदलाव, मिली ये सुविधा, अब कर सकते हैं बेसिक डिटेल्स एडिट
February 13, 2025 | by Deshvidesh News

UPSC CSE Exam 2025: UPSC ने सिविल सेवा प्री परीक्षा 2025 की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में बदलाव किया है. इसे लेकर यूपीएससी ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) में दर्ज डिटेल्स को अब एडिट कर सकेंगें. दरअसल, आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने टेक्निकल परेशानियों को लेकर यूपीएससी से शिकायत की थी. उम्मीदवारों की परेशानियों और अनुरोधों को देखते हुए यूपीएससी ने ये कदम उठाया है. आयोग ने हाल ही में सिविल सेवा परीक्षा की आखिरी तारीखों को बढ़ा दिया था. अब उम्मीदवार 18 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-Rajasthan Board Exam 2025: राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा की तारीख चेंज, अब इस डेट से परीक्षा होगी
ओटीआर फॉर्म में क्या बदलाव कर सकते हैं?
OTR रजिस्ट्रेशन के दौरान दी गई जानकारी में उम्मीदवार लिंग, अल्पसंख्यक स्थिति और क्लास बोर्ड, रोल नंबर जैसी चीजे बदल सकते हैं. हालांकि डेट ऑफ बर्थ, पिता का नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसी जानकारी में बदलाव नहीं कर सकते है.
अगर किसी उम्मीदवार ने रजिस्टर नंबर को खो दिया है तो रजिस्टर ईमेल आईडी से एक्सेस कर सकते हैं और मोबाइल नंबर में बदलाव कर सकते हैं. आपके रजिस्टर ई-मेल आईडी पर ओटीपी भेजा जाएगा और वेरिफाई हो जाएगा.
इतने पदों पर होंगी भर्तियां
इस बार यूपीएससी सीएसई (UPSC CSE) की भर्ती परीक्षा के जरिए 979 पदों को भरा जाएगा. जिन्होंने अबतक ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है वे ऑफिशियसल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 18 फरवरी है.
कब होगी यूपीएससी सीएसई परीक्षा?
यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2025 परीक्षा 25 मई को होगी. उम्मीदवार अपनी तैयारी तेज कर लें. परीक्षा शुरू होने में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. परीक्षा से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-बिहार BEd प्रवेश परीक्षा, 35 हजार सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द, डिग्री वाले कर सकते हैं अप्लाई
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बजट सत्र आज से, पहले राष्ट्रपति का अभिभाषण, फिर पेश होगा आर्थिक सर्वे; जानिए आज संसद में क्या-क्या होगा
January 31, 2025 | by Deshvidesh News
पीसीओडी होने पर क्यों अनकंट्रोल तरीके से बढ़ने लगता है वजन? जानिए इसके पीछे के 5 कारण
February 5, 2025 | by Deshvidesh News
गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर पुलिस को लूटने की कोशिश कर रहे तीन युवक पकड़े गए
February 5, 2025 | by Deshvidesh News