जानिए बालों को काला करने वाला हेयर ऑयल घर में कैसे कर सकते हैं तैयार
January 20, 2025 | by Deshvidesh News

Homemade hair oil for Grey hair: अधिकतर लोग सफेद बालों (Gray hair) को छिपाने के लिए केमिकल हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं. जिससे कई लोगों को सेहत संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इन परेशानियों से बचने के लिए कुछ चीजों से घर में हेयर ऑयल (Homemade hair oil ) और हेयर मास्क तैयार किया जा सकता है. ये हेयर ऑयल और मास्क नैचुरल होने के साथ-साथ बालों का कलर लौटाने में मददगार साबित हो सकते हैं. घर में तैयार हेयर ऑयल और मास्क का यूज सफेद बालों के लिए आसानी से किया जा सकता है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे होममेड हेयर ऑयल जिनकी मदद से व्हाइट हेयर (Homemade hair oil for Gray hair) को बगैर डाई के काला किया जा सकता है.
ये 3 योगासन कर लिया रूटीन में शामिल तो बुढ़ापे में भी चेहरे की चमक और कसाव रहेगी कायम
सफेद बालों के लिए होममेड हेयर ऑयल – Homemade hair oil for Grey hair
कलौंजी और सरसो तेल
एक कप कलौंजी को कांच के बाउल में रात भर भिगोकर रखें. सुबह कलौंजी को पीसकर पेस्ट तैयार कर लें. लोहे की कड़ाही में सरसो तेल को गर्म करें और उसमें पेस्ट डालकर पकाएं. इस मिश्रण को तब-तक पकाएं जब तक यह आधा न रह जाए. पेस्ट को ठंडा करें और मलमल के कपड़े से छान लें. इस तेल को कांच की बोतल में स्टोर कर सकते हैं. सफेद बालों को कुदरती रंग लौटाने के लिए इस ऑयल को बालों पर अच्छी तरह अप्लाई करें और रात भर लगा रहने दें. सुबह बालों को किसी कैमिकल फ्री शैंपू से साफ करें. कुछ सप्ताह तक लगातार इस उपाय को अपनाने से बालों का कुदरती रंग लौट आएगा और उनके सफेद होने की समस्या भी समाप्त हो जाएगी.
बालों के लिए फायदेमंद है कलौंजी
इसमें लिनोलिक एसिड होता है, जो यह हेयर फॉलिकल्स को पोषण देकर उन्हें मजबूती देता है.
कलौंजी से स्कैल्प को सीबम प्रोड्यूस करने में मदद मिलती है.
कलौंजी का तेल मेलेनिन के नुकसान को रोकता है.
सरसों का तेल डैमेज बालों को नमी देता है और इससे बालों की सेहत बेहतर रहती है.
बालों को काला करने के लिए होममेड हेयर मास्क
सामग्री
4 बड़े चम्मच नारियल तेल, 8-10 करी पत्ते, 2 चम्मच मेथी के बीज, 2 चम्मच कलौंजी के बीज
विधि
सभी सामग्री को मिलाकर मिक्सी में पीसकर पेस्ट तैयार करें और इसे बालों के जड़ों से लेकर लंबाई पर अच्छी तरह से अप्लाई करें. पेस्ट को आधे घंटे लगाने के बाद बालों को सल्फेट फ्री शैंपू से साफ करें. कुछ हफ्तों में बालों के रंग में अंतर नजर आने लगेगा. उम्र से पहले सफेद हो रहे बालों की समस्या को इस होममेड हेयर मास्क से काफी फायदा हो सकता है.
होममेड हेयर ऑयल और मास्क का फायदा
होममेड हेयर ऑयल और मास्क का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये किसी भी तरह के कैमिकल से पूरी तरह से फ्री होते हैं और इनसे किसी तरह के साइड इफेक्ट का खतरा नहीं होता है. इसके साथ साथ ही इन्हें तैयार करने के लिए बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Bihar Board Result 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का पेपर चेकिंग शुरू, इस दिन आएगा रिजल्ट
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
मैं पैदा ही… यह ‘गदाधारी’ पुलिस अधिकारी कौन? विवाद के बाद फेसबुक पर बताया क्यों पकड़ी गदा
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अमित शाह पर केजरीवाल ने साधा निशाना, योगी का नाम लेकर जानें क्या कहा
January 24, 2025 | by Deshvidesh News