Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

CBSE Board Exam से पहले अगर मन में उठ रहे कई सवाल तो न हों परेशान, यहां मिलेंगे आपके हर सवालों के जवाब 

February 12, 2025 | by Deshvidesh News

CBSE Board Exam से पहले अगर मन में उठ रहे कई सवाल तो न हों परेशान, यहां मिलेंगे आपके हर सवालों के जवाब

CBSE Board Exam 2025 FAQ: CBSE बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली है, 15 फरवरी से एग्जाम अपने निर्धारित समय पर आयोजित किए जाएंगे. एग्जाम से कुछ दिन पहले स्टूडेंट्स जी-जान लगाकर तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स के मन में परीक्षा से संबंधित सवाल भी उठना लाजमी है. अक्सर स्टूडेंट्स के कुछ सवाल कॉमन होते हैं जो, ज्यादातर पूछे जाते हैं. जैसे प्री बोर्ड मार्क्स कम आने पर बोर्ड परीक्षा में बैठ सकते हैं या नहीं. एक्स्ट्रा मार्क्स कैसे मिलेंगे. बोर्ड एग्जाम में वर्ड लिमिट क्या होनी चाहिए. इन सभी सवालों के जवाब सीबीएसई के आधार पर दिए जाएंगे, जिससे आपको कोई कंफ्यूजन नहीं होगा. चलिए जानते हैं कुछ जरूरी FAQ.

क्या अच्छे प्रेजेंटेशन पर अच्छे नंबर मिलेंगे?

सीबीएसई के अनुसार, प्रेजेंटेशन के लिए कोई अलग नंबर नहीं दिए जाते हैं, लेकिन ये अनुशंसा की जाती है कि आंसर साफ-सुथरे, पॉइन्टर में लिखने से फुल मार्क्स मिलने की संभावना बढ़ जाती है. 

क्या प्री-बोर्ड परीक्षा में फेल होने का मतलब यह है कि कोई बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो सकता?

बोर्ड के अनुसार, प्री-बोर्ड छात्रों को यह जानने में मदद करता है कि वे बोर्ड परीक्षा के लिए कितनी अच्छी तरह तैयार हैं. अगर कोई छात्र पात्र है तो उसे बोर्ड परीक्षा में बैठने से रोका नहीं जा सकता. 

क्या बोर्ड परीक्षा में व्हाइटनर और जेल पेन का इस्तेमाल कर सकते हैं?

बोर्ड परीक्षा में व्हाइटनर का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है, छात्रों को नीली या शाही नीली स्याही वाले जेल पेन का उपयोग करने की अनुमति दी गई है.

क्या लैंग्वेज के प्रश्नपत्रों में वर्ड लिमिट से अधिक होने और वर्तनी की गलतियों के लिए अंक काटे जाते हैं?

सीबीएसई के अनुसार, शब्द सीमा से अधिक होने पर कोई नंबर नहीं काटे जाएंगे. हालांकि, वर्तनी की गलतियों और अन्य गलतियों के लिए, भाषा के प्रश्नपत्रों में नंबरों में कटौती की जाती है.

क्या बोर्ड के सैंपल पेपर से प्रश्न पूछे जाएंगे?

CBSE का कहना है कि सैंपल पेपर केवल छात्रों को डिजाइन, पैटर्न और सवालों के टाइप को समझाने में मदद करता है. हालांकि, परीक्षा में सवाल सिलेबस के किसी भी हिस्से से आ सकते हैं. इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे पूरे सिलेबस से अच्छी तरह तैयारी करें.

जब मेरे दोस्त मुझे बताते हैं कि उन्होंने पूरा सिलेबस 2-3 बार रिवाइज किया है, तो मैं बहुत तनाव में आ जाता हूं. मैंने अबतक एक बार भी पूरा नहीं किया है.

हालांकि सिलेबस को अच्छी तरह पढ़ने से ही आपकी तैयारी अच्छी होगी. अगर आपके दोस्त ऐसी बात करते हैं तो उसे घबराएं नहीं बल्कि आप अपनी पढ़ाई पर फोकर करें. जितना समय हो उसी में अपनी प्रैक्टिस करते रहे.

क्या प्री-बोर्ड परीक्षाओं के मार्क्स बोर्ड परीक्षा में भी जोड़े जाते हैं?

CBSE के मुताबिक, प्री-बोर्ड परीक्षा में मिले नंबर बोर्ड परीक्षा के नंबरों के साथ नहीं जोड़े जाते हैं.

ये भी पढ़ें-REET 2025 परीक्षा के लिए इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड, 27 से परीक्षा, इस डायरेक्ट लिंक से कर पाएंगे डाउनलोड

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp