Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के विवाद के बीच आमिर खान का 10 साल पुराना वीडियो वायरल, बोले- मैं बैड लैंग्वेज से इम्प्रेस नहीं होता… 

February 12, 2025 | by Deshvidesh News

रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के विवाद के बीच आमिर खान का 10 साल पुराना वीडियो वायरल, बोले- मैं बैड लैंग्वेज से इम्प्रेस नहीं होता…

इन दिनों इंडियाज गॉट लेटेंट (India’s Got Latent) शो में रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) और समय रैना (Samay Raina) के बयानों को लेकर खूब विवाद हो रहा है. समय रैना के इस यूट्यूब शो में भद्दे सवालों को लेकर समय और रणवीर समेत कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस कंपलेंट तक दर्ज हुई है. इस शो को कॉमेडियन समय रैना होस्ट करते हैं और पिछले दिनों शो में गेस्ट बनकर आए रणवीर ने कंटेस्टेंट से मां बाप को लेकर कुछ अश्लील सवाल किए थे. कॉमेडी के नाम पर भद्दापन और अश्लीलता फैलाने के आरोपों के चलते शो विवाद में आ गया है. ऐसे में बॉलीवुड स्टार आमिर खान (Aamir Khan Old Video) का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर ने कॉमेडी करते वक्त अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बात की थी.

जब आमिर ने कहा था कि हिंसा जुबानी भी होती है

Throwback to an old video of Aamir Khan sharing his views on freedom of speech !
byu/AuthorityBrain inBollyBlindsNGossip

आमिर खान इस वीडियो में कह रहे हैं कि वो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में विश्वास करते हैं. लेकिन इसके साथ साथ वो अपनी जिम्मेदारी भी जानते हैं. उन्होंने किसी इवेंट का जिक्र करते हुए कहा कि उस इवेंट में काफी वॉयलएंस यानी हिंसा थी. इसके बाद आमिर कॉमेडी के जरिए हिंसा की बात करते हुए स्पष्ट करते हैं कि हिंसा सिर्फ फिजिकल नहीं होती  कि मैं आपको दो जूते मारूं. हिंसा वर्बल यानी मौखिक भी होती है और इमोशनल भी होती है. जब आप किसी की इंसल्ट करते हो तो आप उसके साथ हिंसा कर रहे हो.

आमिर खान ने कहा, सही कॉमेडी करके मुझे इंप्रेस करके दिखाओ

आमिर खान ने कहा कि अगर 25 गालियां देकर आप सोचते हो कि मैं इंप्रेस हो जाऊंगा तो समझ लीजिए कि गालियों से इंप्रेस होने की मेरी उम्र निकल चुकी है. मैं 14 साल का नहीं हूं कि मैं गाली सुनकर हंसूंगा कि हा हा हा देखो गाली दी है. अगर आप बिना गाली दिए या बिना किसी को चोट पहुंचाए कॉमेडी करो. आप ऐसा जोक करो और मुझे हंसाकर दिखाओ तो मुझे मजा आएगा. इस पर ऑडिएंस काफी खुश होकर तालियां बजा रही है.

बता दें कि आमिर खान का ये वीडियो 2015 का है और आमिर उस वीडियो में एआईबी रोस्ट की कॉमेडी पर रिएक्ट कर रहे थे. उस वक्त एआईबी रोस्ट में करण जौहर, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर इस शो में आते थे और इस शो पर भी कॉमेडी के नाम पर आपत्तिजनक बातें करने का आरोप लगा था.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp