अब बिना अंग्रेजी जाने भी आप जा सकते हैं न्यूजीलैंड, लेकिन इसके लिए करना होगा यह काम
February 10, 2025 | by Deshvidesh News

अगर आप न्यूजीलैंड में रहना और काम करना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल न्यूजीलैंड ने अपने ‘गोल्डन वीजा’ से जुड़े नियमों में बदलाव कर आसान बनाया है. इस वीजा को हासिल करने के लिए अंग्रेजी ज्ञान की अनिवार्य शर्त को खत्म कर दिया गया है. दसअसल इसका उद्देश्य अमीर लोगों को आकर्षित करना है.न्यूजीलैंड को उम्मीद है कि इससे उसकी अर्थव्यस्था को भी बढ़ावा मिलेगा.
ये बदलाव एक अप्रैल से लागू होंगे. एक्टिव इनवेस्टर प्लस वीजा को दो श्रेणियों में पुनर्गठित किया गया है. इस कैटेगरी के वीजा के लिए निवेश के दायरे को और बढ़ा दिया जाएगा. इसकी जानकारी रविवार को न्यूजीलैंड के प्रवासी मामलों के मंत्री एरिक स्टैनफोर्ड ने ऑकलैंड में दी. उन्होंने बताया कि अंग्रेजी भाषा जानने की अनिवार्यता को हटाने के अलावा निवेशकों द्वारा देश में बिताए जाने वाले अनिवार्य दिनों की संख्या को भी समायोजित किया गया है.
एक्टिव इनवेस्टर प्लस वीजा की श्रेणियां
विकास या उच्च जोखिम वाला वीजा. इस श्रेणी के वीजा के लिए तीन साल में कम से कम पांच मिलियन न्यूजीलैंड डॉलर के निवेश की जरूरत होगी. यह निवेश या तो सीधे व्यवसाय में करना होगा या मैनेज फंड के जरिए.इस तरह के वीजा धारकों को न्यूजीलैंड में केवल 21 दिन रहने की शर्त रखी गई है.
संतुलित या मिश्रित जोखिम वाला वीजी. इस श्रेणी के वीजा के लिए पांच साल में कम से कम 10 मिलियन न्यूजीलैंड डॉलर के निवेश की जरूरत होगी. यह निवेश बांड, स्टॉक, नई संपत्तियों के विकास या मौजूदा वाणिज्यिक और औद्योगिक संपत्ति में करना होगा. इस श्रेणी के वीजा धारक को न्यूजीलैंड कम से कम 105 दिन बिताने होंगे. इसमें खास बात यह होगी कि निवेश बढ़ने पर न्यूजीलैंड में रहने के दिनों की संख्या कम होती जाएगी.
इस बदलाव का फायदा क्या होगा
साल 2024 में आई मंदी के बाद सरकार की कोशिश गिरती ब्याज दरों का फायदा उठाकर आर्थिक मोर्चे पर सुधार करना चाहती है. लेकिन उसे पूंजी की कमी का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए विदेशी निवेश से जुड़े नियमों को फिर से बनाया जा रहा है. विदेशी निवेशको के लिए सिंगल विंडों की व्यवस्था की जा रही है.इसके अलावा कुशल लोगों को देश में स्थायी रूप से बसने के लिए प्रेरित करने के लिए उन्हें दूर-दराज से ही काम करने की इजाजत देने के लिए नियमों में ढील दी जा रही है.
दी एक्टिव इंवेस्टर्स प्लस वीजा इससे पहले अमीर लोगों को आकर्षित करने में सफल रहा था. इससे हर साल औसतन एक अरब न्यूजीलैंड डॉलर (570 मिलियन डॉलर) का निवेश हुआ. लेकिन 2022 में नियमों में बदलाव की वजह से लोगों ने इसमें रुचि लेना कम कर दिया. उसके बाद से अबतक केवल इस वीजा के केवल 43 आवेदन ही अप्रूव किए गए हैं. इमिग्रेशन न्यूजीलैंड के मुताबिक इस वजह से अबतक केवल 545 मिलियन न्यूजीलैंड डॉलर का ही निवेश आया है. सरकार का कहना है कि देश में ट्रांसफर की गई रकम इससे भी कम है.
ये भी पढ़ें: कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री ? इन नामों की चर्चा आखिर क्यों हो रही, अहम फैक्टर जानिए
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
10 घंटे में भी दुनिया बदल सकते हैं : काम के घंटे को लेकर छिड़ी बहस के बीच बोले आनंद महिंद्रा
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
Live: दिल्ली विधानसभा सत्र के लिए आज बीजेपी विधायकों की बैठक
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
वित्तमंत्री जॉन मथाई को क्यों देना पड़ा था इस्तीफा, प्रधानमंत्री नेहरू से किस बात पर था मतभेद
January 30, 2025 | by Deshvidesh News