10 घंटे में भी दुनिया बदल सकते हैं : काम के घंटे को लेकर छिड़ी बहस के बीच बोले आनंद महिंद्रा
January 12, 2025 | by Deshvidesh News

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने शनिवार को कहा कि ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने की कुंजी ‘काम की गुणवत्ता’ है न कि ‘काम की मात्रा’. उन्होंने देश के टॉप कॉर्पोरेट लीडर्स द्वारा शुरू किए गए कार्य-घंटे बैलेंस पर चल रही बहस पर बात की. राष्ट्रीय राजधानी में ‘विकसित भारत युवा नेता संवाद 2025’ कार्यक्रम में बोलते हुए, महिंद्रा ने खचाखच भरे सदन में कहा कि यह बहस गलत दिशा में जा रही है. बिजनेस लीडर ने चुटकी लेते हुए कहा, “मैं नारायण मूर्ति और दूसरे कॉर्पोरेट लीडर्स का बहुत सम्मान करता हूं. मेरा कहना है कि हमें काम की गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, न कि काम की मात्रा पर. इसलिए यह 70 या 90 घंटे काम करने के बारे में नहीं है.”
आनंद महिंद्रा ने आगे कहा कि यह काम के आउटपुट पर निर्भर करता है और “आप 10 घंटे में दुनिया बदल सकते हैं.” जब उनसे पूछा गया कि वे काम पर कितने घंटे लगाते हैं, तो उन्होंने कहा, “मैं नहीं चाहता कि यह समय के बारे में हो. मैं नहीं चाहता कि यह मात्रा के बारे में हो. मुझसे पूछें कि मेरे काम की गुणवत्ता क्या है. मुझसे यह न पूछें कि मैं कितने घंटे काम करता हूं.”
सुब्रह्मण्यम के बयान से शुरू हुआ विवाद
उनके अनुसार, रिन्यूएबल एनर्जी का उनका स्रोत “युवा लोगों के साथ बातचीत कर अपनी बैटरी रिचार्ज करना” है. उन्होंने कहा, “आज, मैं अपनी सभी उम्मीदों पर खरा उतरा, इसलिए मेरी बैटरी पूरी तरह से चार्ज हो गई है.
इस हफ्ते वर्क-लाइफ बैलेंस पर विवाद तब शुरू हुआ जब एलएंडटी के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने कर्मचारियों को रविवार सहित सप्ताह में 90 घंटे काम करने का सुझाव दिया. आलोचनाओं का सामना करने के बाद, कंपनी ने कहा कि चेयरमैन की टिप्पणी राष्ट्र निर्माण की बड़ी महत्वाकांक्षा को दर्शाती है.
कई शीर्ष हस्तियों ने की बयान की निंदा
बॉलीवुड सुपरस्टार दीपिका पादुकोण से लेकर आरपीजी ग्रुप के चेयरपर्सन हर्ष गोयनका तक, शीर्ष हस्तियों ने सुब्रह्मण्यन की टिप्पणी की निंदा की.
इस बीच, युवा मामलों का विभाग 10-12 जनवरी को भारत मंडपम में ‘विकसित भारत युवा नेता संवाद’ का आयोजन कर रहा है. यह आयोजन राष्ट्रीय युवा महोत्सव का नया रूप है, जिसका उद्देश्य युवाओं को ‘विकसित भारत’ के लिए इनोवेटिव सॉल्यूशन पेश करने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करना है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Exclusive: हंसमुख जैस्मीन भसीन को इस बात पर आता है गुस्सा, एक्ट्रेस ने बताया कैसे करती हैं कंट्रोल
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
2027 तक तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था और 2047 तक बनाएंगे विकसित राष्ट्र- MP इन्वेस्टर्स समिट में बोले अमित शाह
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
सनम तेरी कसम की री-रिलीज के आगे फेल हुई आमिर खान के बेटे का लवयापा, 9 साल पुरानी फिल्म ने कमाए इतने रुपये
February 7, 2025 | by Deshvidesh News