प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, संगम जाने के लिए 7 KM लंबा जाम
February 9, 2025 | by Deshvidesh News

विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में आनेवाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. महाकुंभ के अमृत स्नान पर्वों के बीत जाने के बाद भी पवित्र त्रिवेणी में स्नान करने वालों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है. अब तक महाकुंभ में 42 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र संगम में स्नान कर चुके हैं. इसके बाद भी प्रतिदिन महाकुंभ में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है. संगम पहुंचने के लिए सभी रास्तों पर 5 से 7 किलोमीटर का लंबा जाम लगा है. बालसन से लेकर बैरहना तक, मेडिकल चौराहे से लेकर पुराने यमुना ब्रिज, पूरा नया यमुना ब्रिज तक जाम लगा है.
प्रयागराज शहर के अंदर और शहर में आनेवाले बाहर के रास्ते पर भी जाम से लोग परेशान हो रहे हैं. प्रयागराज शहर और महाकुंभ मेले के लगभग सभी एंट्री प्वाइंट्स को बंद कर दिया गया है. प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ को मैनेज करने के लिए इमरजेंसी क्लाउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया गया है. यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए सिटी साइड से प्रवेश कराया जा रहा है.
महाकुंभ में आनेवाले श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रयागराज रेल मंडल ने अगले आदेश तक एकल दिशा प्लान लागू रखने का एलान किया है. रेल मंडल के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि प्रयागराज रेलवे ने तीर्थयात्रियों की सुगम और सुरक्षित यात्रा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है. मुख्य स्नान पर्वों की तरह ही प्रयागराज जंक्शन स्टेशन परिसर में यात्रियों का प्रवेश केवल सिटी साइड प्लेटफार्म नं. 1 से कराया जाएगा, जबकि निकास स्टेशन के सिविल लाइंस साइड, प्लेटफार्म नं. 6 और 10 की ओर से ही होगा.
पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि स्टेशन परिसर में तीर्थयात्रियों को प्लेटफार्म तक कलर कोडेड टिकट और आश्रय स्थल के माध्यम से ही पहुंचाया जाएगा. कलर कोडेड आश्रय स्थल दिशावार यात्रियों के गंतव्य स्टेशनों के मुताबिक बनाए गए हैं, जिनमें अस्थाई टिकट घर, शौचालय और यात्रियों के ठहरने की भी व्यवस्था की गई है.
उन्होंने बताया कि आरक्षित यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश गेट संख्या 5 से दिया जाएगा. साथ ही प्रयागराज रेलवे ने तीर्थयात्रियों से सुगम और सुरक्षित रेल यात्रा के लिए ट्रेनों के निर्धारित समय से अतिरिक्त समय लेकर आने का अनुरोध किया है. इसके अलावा सिविल पुलिस के सहयोग से शहर में चलने वाले टैक्सी, ऑटो और ई-रिक्शा चालकों से अनुरोध किया गया है कि वे भी तीर्थयात्रियों को रेलवे स्टेशन एकल दिशा प्लान के मुताबिक ही लाएं, ताकि शहर में जाम और स्टेशन परिसर में भगदड़ की स्थिति से बचा जा सके.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अमेरिका में ईसाई, हिंदू और मुस्लिमों की आबादी पर क्या बता रही नई स्टडी जानिए
March 3, 2025 | by Deshvidesh News
Game Changer OTT Release: इस ओटीटी पर आ रही है राम चरण की गेम चेंजर, आज ही कर लें नोट
January 10, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुम्भ: श्रद्धालु बिजली के खंभों पर लगे क्यूआर कोड से जान सकेंगे अपनी लोकेशन
January 13, 2025 | by Deshvidesh News