पत्नी से बदला लेने के लिए नाराज पति ने ट्रैफिक नियम की उड़ाई धज्जियां, पढ़ें क्या है पूरा माजरा
February 9, 2025 | by Deshvidesh News

Husband harassing wife with traffic fines: सोशल मीडिया पर इन दिनों पति-पत्नी से जुड़ा एक मामला चर्चा में है, जिसके बारे में जानने के बाद आपको हंसी भी आएगी और हैरानी भी होगी. यह अजीबोगरीब मामला बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) से सामने आया है, जहां एक पति ने पत्नी से बदला लेने के लिए लगातार ट्रैफिक नियम तोड़ने शुरू कर दिए. मामला तब प्रकाश में आया जब पत्नी को बार-बार चालान कटने के मैसेज मिलने लगे.
शादी के बाद शुरू हुए विवाद (Traffic Challan)
दरअसल, मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर क्षेत्र (Kazi Mohammadpur area) की एक महिला की शादी (wedding) पिछले साल पटना के एक युवक से हुई थी. शादी के समय लड़की के पिता ने दामाद को एक बाइक गिफ्ट की थी, लेकिन वह बाइक उनकी बेटी के नाम से रजिस्टर थी. शादी के करीब डेढ़ महीने बाद ही पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गए और महिला अपने मायके लौट आई. इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच तलाक की प्रक्रिया कोर्ट में चल रही है.
यहां देखें पोस्ट
अनोखे तरीके से पति ने लिया बदला (viral fight between husband and wife)
तलाक की इस लड़ाई के बीच पति ने एक अजीब तरीका अपनाया. उसने अपनी पत्नी के नाम पर रजिस्टर बाइक से जानबूझकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना शुरू कर दिया, जिससे लगातार उसकी पत्नी के नंबर पर चालान कटने के मैसेज आने लगे. शुरुआत में महिला ने फाइन भर दिया, लेकिन जब चालान की संख्या बढ़ती गई, तो वह परेशान हो गई.
पुलिस के पास पहुंचा मामला (bike registered in wifes name)
महिला के पिता ने बताया कि पिछले तीन महीनों में चार चालान कट चुके हैं. जब महिला ने अपने पति से बाइक वापस करने को कहा, तो उसने इनकार कर दिया और कहा कि जब तक तलाक फाइनल नहीं हो जाता, वह बाइक नहीं लौटाएगा. इससे तंग आकर महिला ने पटना ट्रैफिक पुलिस से शिकायत की, जहां से उसे लोकल पुलिस स्टेशन जाने की सलाह दी गई.
बाइक वापसी के लिए शपथ पत्र की मांग (Muzaffarpur incident)
महिला जब अपने पिता के साथ काजी मोहम्मदपुर थाना पहुंची, तो पुलिस ने उससे पूछा कि वह कैसे साबित कर सकती है कि बाइक अभी भी उसके पति के पास है. पुलिस ने उसे सलाह दी कि वह एक शपथ पत्र (affidavit) जमा करे, जिसमें यह लिखा हो कि बाइक उसके पति के पास है. यह दस्तावेज सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा. अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और महिला को उसकी बाइक वापस मिल पाती है या नहीं. फिलहाल यह मामला सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया है, जहां लोग इसे अजीब और दिलचस्प बदला बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-7 सेकंड में इस तस्वीर में छिपे ‘E’ को ढूंढ सकते हैं?
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Stock Market Today: शेयर बाजार खुलते ही लुढ़का, सेंसेक्स 400 अंक टूटा, निफ्टी में भी गिरावट
January 17, 2025 | by Deshvidesh News
Bank Holiday Today: महाशिवरात्रि के मौके पर आज बैंक खुला है या बंद? घर से निकलने से पहले फटाफट कर लें चेक
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ से ‘छप्पर फाड़’ कमाई! 45 दिन में 4 लाख करोड़ का करोबार
February 27, 2025 | by Deshvidesh News