परिणय सूत्र में बंधे जीत अदाणी और दिवा शाह, गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें
February 7, 2025 | by Deshvidesh News

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत अदाणी और दिवा शाह परिणय सूत्र में बंध गए हैं. गौतम अदाणी ने इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा भी किया है. उन्होंने जीत अदाणी और दिवा शाह को बधाई देते हुए लिखा कि परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए. यह विवाह आज अहमदाबाद में प्रियजनों के बीच पारंपरिक रीति रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ संपन्न हुआ. यह एक छोटा और अत्यंत निजी समारोह था, इसलिए हम चाह कर भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके, जिसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं. मैं आप सभी से बेटी दिवा और जीत के लिए स्नेह और आशीष का हृदय से आकांक्षी हूं.
परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए।
यह विवाह आज अहमदाबाद में प्रियजनों के बीच पारंपरिक रीति रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ संपन्न हुआ।
यह एक छोटा और अत्यंत निजी समारोह था, इसलिए हम चाह कर भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके,… pic.twitter.com/RKxpE5zUvs
— Gautam Adani (@gautam_adani) February 7, 2025
आपको बता दें कि पिछले महीने उद्योगपति गौतम अदाणी प्रयागराज कुंभ मेले में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए स्पष्ट किया था कि बेटे जीत की शादी “साधारण और पारंपरिक” तरीके से होगी. इस जोड़े ने हर साल 500 डिसेबल्ड महिलाओं की शादी के लिए 10-10 लाख रुपये देकर ‘मंगल सेवा’ करने का संकल्प लिया है. इस दौरान उन्होंने कहा, “मेरी परवरिश और काम करने का हमारा तरीका हमेशा ही एक कॉमन पर्सन जैसा है.
जीत अदाणी ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया – स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज से पढ़ाई करने के बाद 2019 में अदाणी समूह में शामिल हुए. जीत वर्तमान में अदाणी एयरपोर्ट्स व्यवसाय और अदाणी डिजिटल लैब्स का नेतृत्व कर रहे हैं. वहीं, दिवा शाह हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
सैफ अली खान पर हुआ हमला तो फूटा रवीना टंडन का गुस्सा, कानून व्यवस्था को लेकर कह डाली ऐसी बात
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
अब्दुल्ला जेल से छूटे, अब आज़म कर सकते हैं ये फ़ैसला
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
असिस्टेंट प्रोफेसर की बंपर भर्ती, इस राज्य के आयोग ने 2424 पदों के लिए फिर खोला पोर्टल
February 26, 2025 | by Deshvidesh News