सैफ अली खान पर हुआ हमला तो फूटा रवीना टंडन का गुस्सा, कानून व्यवस्था को लेकर कह डाली ऐसी बात
January 16, 2025 | by Deshvidesh News

सैफ अली खान पर उनके घर में ही घुस कर हुए हमले ने फिल्म जगत को हिला कर रख दिया है. सेलेब्स की फिक्र ये है कि अब मुंबई के बांद्रा जैसे वीआई एरिया भी सुरक्षित नहीं हैं. जहां पर बहुत से सेलिब्रेटीज का घर है. सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद सेलेब्स बहुत तेजी से इस घटना पर रिएक्ट कर रहे हैं. जिसमें से रवीना टंडन भी एक हैं. आपको बता दें कि रवीना टंडन और सैफ अली खान ने कई फिल्मों में साथ में काम किया है. दोनों का फिल्म जगत से नाता भी पुराना है.
घटना पर रवीना की नाराजगी
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) January 16, 2025
रवीना टंडन ने सैफ अली खान पर हुए हमले की घटना को काफी गंभीरता से लिया है. इस मामले पर एक्ट्रेस ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. और, बांद्रा जैसे इलाके में सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक होने पर नाराजगी भी जाहिर की है. एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा है कि बांद्रा एक सेफ रिसेडेंशियल एरिया था. लेकिन अब यहां फेमस सेलेब्स और सॉफ्ट टारगेट को अपना निशाना बनाया जा रहा है. ये घटना बड़े पैमाने पर हो रही है. असामाजिक तत्व, एक्सीडेंट स्कैम, हॉकर माफिया, एनक्रोचर्स, लैंड मापरिया और क्रिमिनल यहां बढ़ रहे हैं. बाइक्स पर तेजी से आने वाले फोन और चेन छीन कर भाग रहे हैं. यहां सख्त कदम उठाने की जरूरत है. लास्ट में उन्होंने सैफ अली खान को स्पीडी रिक्वरी भी विश की है.
सैफ अली खान पर हमला
सैफ अली खान पर उनके मुंबई स्थित घर में हमला हुआ है. रात में करीब 3 बजे उनके घर में घुसे क्रिमिनल ने उन पर चाकू से हमला कर दिया था. फिलहाल वो अस्पताल में हैं जहां उनका इलाज चल रहा है. उनका ऑपरेशन होने और आईसीयू में भर्ती होने की भी खबर है. इस मामले में पुलिस उनके घर के स्टाफ से दरियाफ्त कर रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. हालांकि पुलिस को अब तक किसी अनजान के घर में घुसने या फोर्स एंट्री के कोई सुराग नहीं मिले हैं.
RELATED POSTS
View all