उत्तराखंड : भतीजी के विवाह में शामिल हुए योगी आदित्यनाथ, शनिवार को जाएंगे अपने स्कूल
February 7, 2025 | by Deshvidesh News

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को उत्तराखंड के पौड़ी जिले में स्थित अपने पैतृक गांव पंचुर में भतीजी की शादी में शामिल हुए. हालांकि, योगी की मौजूदगी में हुए विवाह समारोह से मीडिया को दूर रखा गया.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत भी समारोह में शामिल हुए और वर-वधू को आशीर्वाद दिया. इस दौरान उन्होंने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की.
समारोह में करीब एक घंटा रुकने के बाद धामी और रावत हवाई मार्ग से वापस देहरादून लौट गए. योगी तीन दिवसीय दौरे पर पंचुर पहुंचे और शनिवार को वह निकटवर्ती ठांगर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय भी जाएंगे.
योगी ने इसी विद्यालय से शिक्षा ग्रहण की थी. मुख्यमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला दौरा है. हालांकि, इससे पहले, जब वह गोरखपुर से सांसद थे, तब भी यहां आए थे.
कार्यक्रम की तैयारी में जुटे स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि योगी आदित्यनाथ यहां बच्चों से बातचीत करेंगे और इसके बाद वह कांडी स्थित ‘राजकीय जूनियर हाईस्कूल’ भी जायेंगे और वहां भी बच्चों से बातचीत करेंगे. कांडी गांव योगी आदित्यनाथ के गुरु अवैद्यनाथ का गांव है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पंचूर, ठांगर सहित आसपास इलाकों में उत्साह का माहौल है. योगी के इस दौरे को उनके बचपन की यादों से जोड़कर देखा जा रहा है.
प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्येंद्र शाह ने ‘पीटीआई-वीडियो’ सेवा को बताया कि योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर स्कूल को अच्छी तरह से सजाया गया है और स्कूल के छात्र-छात्राएं भी अपने पूर्व छात्र के स्वागत के लिए उत्साहित हैं. विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका रजनी बहुगुणा ने बताया कि स्कूल के पुराने दस्तावेजों में योगी आदित्यनाथ का नाम अजय मोहन बिष्ट के रूप में दर्ज है.
उन्होंने बताया कि वर्ष 1972 में योगी आदित्यनाथ का यहां दाखिला हुआ था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बृहस्पतिवार को पंचुर पहुंचे थे और उन्होंने महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय विथ्याणी में ब्रम्हलीन संत महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए थे.
उसके बाद उन्होंने अपने पिता दिवंगत आनंद सिंह बिष्ट की स्मृति में बने पार्क में 100 फुट उंचे तिरंगे व दो दिवसीय किसान मेले का उद्घाटन किया था. आदित्यनाथ ने सिद्धपीठ महादेव मंदिर में दर्शन कर पूजा की और उन्होंने महाविद्यालय की गौरक्ष पत्रिका का विमोचन भी किया था. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी शनिवार को ही लखनऊ लौटेंगे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
MahaKumbh 2025: अब महाकुंभ के लिए दिल्ली से प्रयागराज जाना होगा आसान, Air India शुरू करेगी डेली फ्लाइट्स, जानें टाइमिंग
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
’10 दिन बाद भी इंतजार जारी’: आखिर दिल्ली को कब मिलेगा अपना CM, आतिशी ने बीजेपी से पूछे सवाल
February 17, 2025 | by Deshvidesh News
बस करो Guys! यूट्यूबरों से परेशान रुद्राक्ष वाली वायरल गर्ल बाबा के शिविर में छिपीं, छोड़ दिया महाकुंभ?
January 20, 2025 | by Deshvidesh News